किरतपुर। सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा एक पथ संचलन निकाला गया। संचलन में मां भारती की झांकी विशेष आकर्षण रही। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी महिला जिला मीडिया प्रभारी बबिता अग्रवाल जी के प्रतिष्ठान पर एकत्रित हुए जहां उन्होंने पथ संचलन में शामिल बच्चों का उत्साहवर्धन हेतु पुष्प वर्षा की और बच्चों को खाद्य सामग्री भेंट की। पुष्प वर्षा एवं खाद्य सामग्री भेंट करने वालों में महिला जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष दर्शित अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मयंक अग्रवाल, महिला जिला महामंत्री मीना अग्रवाल, आकाश जैन, हिमांशु अग्रवाल, शिवम सिंघल, अंकुर जैन, कुमकुम अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, नीरा, मीना, नीमा, सुधा, रेखा गोयल, नीरू अग्रवाल, सीमा गर्ग, श्वेता अग्रवाल, श्वेता गोयल, मेघा सिंघल आदि सदस्य शामिल हुए और पुण्य कार्य में अपना योगदान दिया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)