Breaking News
Home / Latest News / जनपद न्यायाधीश डॉ बब्बू सारंग जी के करकमलों द्वारा 3 दिवसीय शरद मेले का भव्य समापन,किया गया

जनपद न्यायाधीश डॉ बब्बू सारंग जी के करकमलों द्वारा 3 दिवसीय शरद मेले का भव्य समापन,किया गया


गाँव बढे तो देश बढ़े की कल्पना को साकार करने के लिए राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)  द्वारा  स्वंम सहायता समूह की महिलाओं को शहरी छेत्र में तीन दिवसीय शरद मेले के माध्यम से रोज़गार के नए साधन दिए जिसमें ग्रामीण व शहरी समूह ने प्रदर्शनी में  अपने हुनर दिखाए।
           नाबार्ड के डीडीएम नितिन कुमार ने बताया कि शरद मेले का शुभारंभ 19 जनवरी को हुआ था। शरद  मेले में स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने एवं बेचने का मंच प्रदान किया गया,  जिसमे जनपद के  स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद लाए गए जिसमे मुख्य रूप से गोबर से बने उत्पाद,ज़री गोटा एप्लिक वर्क,आचार,देसी घी,बनारसी सिवई,स्लीपर,डोनाल्ड,खिलोने,क्राफ्ट वर्क,हेंडीक्राफ्ट आइटम,फ्लॉवर बुके,भगवान जी की पोशाक,हींग,धूप बत्ती,झाड़ू, वाइपर आदि तथा ओर भी घरेलू सामग्री से मेला सजा रहा ओर आकर्षण का समा बधा!
 मेले का समापन जिला जज डॉ बब्बू सारंग ने किया।
जिला न्यायाधीश डॉ बब्बू सारंग  ने शरद मेले में आकर स्टालो  को देखा ,महिलाओ से उनके उत्पाद तैयार करने के बारे में जानकारी प्राप्त की। एडीजे प्रथम मनोज कुमार अग्रवाल ने महिलाओं की प्रतिभा की सराहना की साथ ही कार्यक्रम के लिए नाबार्ड राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं आजाद फाउंडेशन को सफ़ल परदर्शनी की बधाई  दी।
शाजिया सिद्धकी ने बताया कि  स्वयं सहायता समूहों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। तथा उत्कृष्ट समूह जिनकी सेल 3 दिन सबसे अधिक हुई,उत्पाद की गुडवक्ता साथ ही उनकी भागीदारी  के आधार पर समूह को  सम्मानित किया गया जिसमें  इगलास से राधे राधे समूह अचार के लिए, मुन्ना खां की उज्ज्वल सेवा संस्थान से माता रानी को झाड़ू वाइपर के लिए,विकास समूह से शबाना को देसी घी के लिए,रत्न अचार से सुमन चौधरी, ओफ्फिशल करीब से कशीबा सिद्दीकी को ड्रेस डिजाइनिंग व हेंड मेड ज्वेलरी के लिए,आज़ाद फाउंडेशन बींग इम्पावर के ब्रांड हेंडीक्राफ्ट सेंटर की डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज शबनम फारूकी व फराह खान को सम्मानित किया गया।
    कार्यक्रम के अंत मे विशिष्ट आतिथि के रूप में एडीजे प्रथम मनोज कुमार अग्रवाल,एडीजे दिनेश कुमार नागर, सीजेएम रघुवेन्द्र मनी, डीडीएम नाबार्ड नितिन कुमार को सम्मानित किया गया।
तीन दिवसीय परदर्शनी में सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के दिशा निर्देशन में लीगल ऐड क्लीनिक का स्टाल आकर्षण का केंद्र बना जहाँ स्वंम सेवको द्वारा मुफ्त क़ानूनी जागरूकता केम्प के माध्यम से आम जन को जागरूक किया।
  अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी के दिशा निर्देशन में नगर निगम द्वारा शरद मेले को साफ सफ़ाई से जीरो वेस्ट के रूप में एक डेमो की तरह प्रस्तुत किया गया जिसमें नगर निगम कर्मचारियों का सराहनीय प्रयास रहा और तीन दिवसीय प्रदशनिये को स्वच्छये भारत अभियान के तहत जीरो वेस्ट किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उबेद इसरार,दानिश खान,जुनेद आलम,शहनीला,नगर निगम मीडिया प्रभारी अहसान रब,बॉबी,अनिल आज़द,दिनेश,उत्तम,शबनम फारुखी,अब्दुल्ला,काशीबा,अरीब,सोनिका सिंह,ज़फर महमूद,शमसिया,उज्जवल सेवा संस्थान से मुन्ना खान,एनआरएलएम से असलम खान,मोहसिन, इमरान खां, मेलरोज़ इन से मिश्रा,गागनीप, रूबीना, सूफिया जावेद,नाज़िया,समरीन,रवि,नादिर जमाल,उज़्मा, आदि मोजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को होगा

🔊 पोस्ट को सुनें डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow