Breaking News
Home / Latest News / कोमल ने मॉडलिंग कर कई अवॉर्ड अपने नाम किए है 

कोमल ने मॉडलिंग कर कई अवॉर्ड अपने नाम किए है 


 
मॉडल कोमल कपूर नागपुर की रहने वाली है इन्हे स्कूल टाइम से ही मॉडलिंग पसंद थी नागपुर में कहि जगह ऑडिशन दिया कफी शो में भाग लिया किया फिर उसके बाद नागपुर से बाहर जकर अपना नाम बनाया इनकी दीदी रंजना काफी सपोर्ट करती है कोमल ने बताया कि उन्होंने अपने मॉडलिंग कैरियर की शुरुआत 2010 में की थी कॉलेज लाइफ से ही ब्यूटी पेजेंट्स में ऑडिशन दिए, सिलेक्ट होकर टाइटल भी जीते कई फैशन शोज में जज की भूमिका भी की है
उन्होंने कहा कि, अब उनका रुझान बॉलीवुड और टीवी सीरियल की तरफ है कोमल ने बताया कि, फैमिली मेम्बर्स को फैशन फील्ड पसंद नहीं है, लेकिन मेरी बहन राजना ने इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए मेरी मदद की मुझे ऐसा लगता है कि, अगर मन में दृढ़ निश्चय कर लिया जाए, तो हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है परेशानियां तो हर जगह होती हैं, अपनी सूझ-बूझ और समझदारी से उसे हल किया जाना चाहिए मेरी सोच और लगन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है ग्लैमर के वर्ल्ड में टाइटल मिलने से मैं बहुत खुश हूं अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता, दोस्त को धन्यवाद देती हू
 फेसबुक आई.डी. https://www.facebook.com/iamkomalkapoor और इंस्टाग्राम  misskomalkapoor पर इस नाम से है।
  स्वतंत्र मॉडल कोमल कपूर, नागपुर, महाराष्ट्र,
भाषा: हिंदी/मराठी/पंजाबी/रशियन,अंग्रेजी,
अनुभव प्रिंटशूट मॉडल अभिनेत्री, लेखक,
त्वचा फेयर, बाल भूरे, आंखों भूरी, ऊंचाई – 5.3, वज़न 50, फिगर 34, कमर 24, हिप्स 34,
कपड़े भारतीय, पश्चिमी, वेस्टर्न वियर, शॉट्स, गर्म, स्कर्ट, बाहरी शूटिंग के लिए, देश के बाहर शूटिंग के लिए, सभी समय के साथ आरामदायक,
अभिनय कार्य में रुचि, रैंप शो, डिजाइनर शूट, एथनिक वियर,पश्चिम पहनने, स्विम सूट, ट्रांसपारेंट सूटी, कैलेंडर शूट, संगीत एल्बम,
फैशन का प्रदर्शन
 (1) मिस फ्लेयर इंडिया 2k18 2nd रनर अप
(2) मि। मिस एंड मिसेज लखनऊ यूपी २०१ ९ प्रथम रनर-अप,
(3)मिस्टर मिस एंड मिसेज एटीट्यूड इंडिया 2019 दिल्ली शोस्टॉपर
 (4) मि |मिस एंड मिसेज इंडिया 2019 (विदेशी दुनिया) जज /
(5) मिस्टर मिस एंड मिसेज यूनिवर्स फैशन शो 2019 जज लखनऊ
(6) मिस्टर मिस एंड मिसेज राइजिंग स्टार फैशन शो 2019 जज लखनऊ
(7) भारत का ब्रांड एंबेसडर 2020
(8) पहेली एनिग्मा मिस इंडिया 2020 विजेता
 (9)ताज मिस्टर मिस मिसेज इंडिया (महाराष्ट्र स्टेट डायरेक्ट)।१०) (एग्जॉटिक वर्ल्ड) मिस मिस्टर एंड मिसेज इंडिया २०२१ (महाराष्ट्र स्टेट डायरेक्टर)
 नागपुर  में रिट्ज प्रोडक्शन कंपनी के लिए जज कI काम कर रही  हूँ, अपकमिंग प्रोजेक्ट्स–
पंजाबी एल्बम, ब्रांड्स शूट, मूवीज, लाइफ एम्बिशन: फैशन ऑर्गनाइज़र, टीवी एक्ट्रेस, चैरिटी : माई प्रोजेक्ट्स शशकिया अपंग बालविकास गृह, प्रताप नगर, नागपुर, पसंदीदा खाना: मिक्स वेज, आलू पराठा, मिठाई-ब्राउनी आदि | (रिपोर्टर रिहान अन्सारी 9927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

Dr. Krishna Chouhan honored with Dadasaheb Phalke Bharat Gaurav Samman Award by Dilip Sen, ACP Sanjay Patil

🔊 पोस्ट को सुनें Dr. Krishna Chouhan honored with Dadasaheb Phalke Bharat Gaurav Samman Award …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow