नजीबाबाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जन्मतिथि पर नजीबाबाद के लाला मग्घू शरण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंचकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी इसम सिंह ने विस्तार से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन परिचय की चर्चा करते हुए कहा कि हमें आजादी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अथक प्रयासों एवं अनेक अमर शहीदों के बलिदान से प्राप्त हुई है हम सब देशवासी सदैव नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म जन्मांतर तक ऋणी रहेंगे इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी भागूवाला मंडल के अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति ,वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह, अरविन्द विश्वकर्मा , संजीव गुर्जर, सुमित कुमार आदि ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)