

जवाहर भवन नगर निगम में आयोजित 19 जनवरी से 21 जनवरी तक लगाए गए तीन दिवसीय शरद मेले (अलीगढ़/हाथरस) के सफल आयोजन पर अलीगढ़ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को नाबार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। शरद मेले में स्वंम सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पर्दाशनी में लगाये गए उत्पादों का अलीगढ़ नुमाइश व अन्य व्यापारियों द्वारा अलग अलग प्रोडक्ट के ऑर्डर प्राप्त हुए जिससे देसी घी,बेसन,हेडीक्राफ्ट आईटम, ज़री सूट,अचार आदि की भव्य बिक्री से ग्रामीण स्तर की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान सजी जिसको जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सराहा।




अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी के दिशा निर्देशन में तीन दिवसीय शरद मेले अलीगढ़ नगर निगम द्वारा साफ सफ़ाई से ज़ीरो वेस्ट डेमो के रूप में देखने को मिला जहाँ नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी मनोज प्रभात,अहसान रब व बॉबी का मुख्य सहयोग रहा। परदर्शनी में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दिनेश नागर के दिशा नोर्देशन में मुफ्त क़ानूनी सलाह केम्प आकर्षक का केंद्र बना जहाँ स्वंम सेवको द्वारा आमजन को लोक अदालत व मुफ्त क़ानूनी जानकारी मिली।
शरद मेले के सफ़ल सामपन पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक नबार्ड व सामाजिक संस्था आज़ाद फाउंडेशन सोसाइटी के पदाधिकारियों को कॉलेक्ट्रेट में सम्मानित किया जिसमें मुख्य रूप से डीडीएम नाबार्ड नितिन कुमार,एनआरएलएम हाथरस अशोक,उज्जवल सेवा संस्थान से मुन्ना खान, आज़ाद फाउंडेशन की
सचिव शाज़िया सिद्दीकी,अड्यच शहनीला सिद्दीकी,सदस्य ओबैद इसरार,डॉ जुनेद आलम व डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज शबनम फारूकी को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।



PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)