


श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल एंड वोकेशनल स्टडीज में गणतंत्र दिवस एवम बसंत पंचमी का आयोजन किया गया। रोहिणी के सेक्टर 4 स्थित श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एंड वोकेशनल स्टडीज के द्वारा विद्यार्थियों के लिए यह राष्ट्रीय कार्यक्रम एवम विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्र की निगम पर्षदा श्रीमती पुष्पा सोलंकी एवम सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुरेंद्र सोलंकी रहे। श्रीराम एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित इस संस्था के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश गोयल (प्रधान), रचना गोयल (उपप्रधान), लक्ष्मण गोयल (सचिव), अंकुश गोयल (सह-सचिव) रमेश गोयल (ट्रस्टी), सचिन माथुर (ट्रस्टी), प्रवीण गुप्ता (ट्रस्टी), सुनील चौधरी (श्रीराम भवन), सुनील कुमार (सोनी), पवन, संस्था के एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन श्री ललित गोयल, निदेशक रुची ढींगरा एवम कई ओर समाज सेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में श्री सुरेंद्र सोलंकी जी ने गणतंत्र दिवस एवम बसंत पंचमी के त्योहार पर सभी विद्यार्थियों एवं आए सभी अतिथियों को शुभकामनाएं दी। संस्था के एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन श्री ललित गोयल ने बताया की इस तरह के राष्ट्रीय एवम भारतीय संस्कृति के त्योहार संस्था में समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए आयोजित किए जाते हैं जिससे विद्यार्थी अपने देश, राष्ट्र एवम संस्कृति के साथ जुड़े रह सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निगम पर्षदा श्रीमती पुष्पा सोलंकी एवम सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुरेंद्र सोलंकी जी ने संस्थान एवं संस्थान के सभी कार्यकारिणी सदस्यों, एवम सभी विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा समाज में इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को देश के त्योहारों से जुड़े रहने का मौका मिलता है एवं प्रोत्साहन मिलता है। संस्थान में मुख्यत: स्किल डेवलपमेंट के प्रशिक्षण के लिए ट्रैनिंग जैसे नर्सरी टीचर ट्रेनिंग, प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग, स्टेनोग्राफी, फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, ब्यूटी कल्चर ट्रेनिंग, कंप्यूटर ट्रेनिंग आदि प्रदान की जाती है। इस महोत्सव में श्रीराम इंस्टीट्यूट की पूरी टीम अनु शर्मा, नंदिनी, गौतम, कविता रोहिल्ला, विजेंद्र मेहरा, सोनम शर्मा, पवन गुप्ता, आस्था गोसाई रोहित भारद्वाज, पूनम, पूजा शर्मा, मोनिका गौर, नीलू, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।



PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)