

बढ़ापुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्थानीय पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर के गणमान्य लोगों के साथ पंचायत कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर ईओ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान में मदद करने लोगों को सम्मानित भी किया।
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के अवसर पर अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर द्वारा नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत कर्मचारियों सहित नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर द्वारा मौके पर उपस्थित सभी लोगो को शपथ दिलाई गई। जिसमें कहा गया कि हम भारतके नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शपथ ग्रहण के बाद पंचायत परिसर में ही आयोजित कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान में मदद करने वाले लोगो को मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। अधिशासी सेवाराम राजभर की अध्यक्षता व अतीक अली ज़ैदी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में ठाकुर रामपाल सिंह,मुंशी मुख्तार,मास्टर नाज़िम,अजयराज एडवोकेट,गुलज़ार मलिक,राशिद मलिक,इमरान अंसारी,शाहिद रज़ा खान,नीरज चौधरी,मोहम्मद आलम,योगेश कुमार,हरीश,मुनेश आदि मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)