Breaking News
Home / Latest News / डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2023” सीज़न 2 का भव्य और सफ़ल आयोजन

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2023” सीज़न 2 का भव्य और सफ़ल आयोजन


 _एसीपी संजय पाटिल, एसीपी बाजीराव महाजन, अभिजीत राणे, दिलीप सेन, इस्माइल दरबार, सिंगर ऋतु पाठक, अनिल काशी मुरारका, बी एन तिवारी, डॉ योगेश लखानी को मिला सम्मान_
मायानगरी मुम्बई में पुरूस्कार समारोह के शो मैन का खिताब पाने वाले डॉ कृष्णा चौहान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2023 को भव्य रूप से “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2023” सेकन्ड सीज़न का आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में किया। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को नवाजा गया जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा में बेहतरीन काम किया है। डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मौजूद रहीं।
इस समारोह में संजय पाटिल एसीपी, एसीपी बाजीराव महाजन, संगीतकार दिलीप सेन, संगीतकार इस्माइल दरबार, सिंगर ऋतु पाठक, अनिल नागरथ, अनिल काशी मुरारका, बी एन तिवारी, अभिजीत राणे, ब्राइट आउटडोर के डॉ योगेश लखानी, राजकुमार कनौजिया, जीनत एहसान कुरैशी,  के के गोस्वामी, श्याम लाल, रैपर हितेश्वर, सोशल वर्कर दीनदयाल मुरारका, डॉ भारती छाबड़िया, सुंदरी ठाकुर, डॉ अर्चना देशमुख, समीरा शेख, सोशल वर्कर शेख शबाना इब्राहीम सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। डीएन नगर पुलिस स्टेशन के पीआई निवृत्ति बोढ़दे भी यहाँ उपस्थित रहे। एंकर संजय अमन थे। पब्लिसिटी डिज़ाइनर आर राजपाल, ऎक्टर नाफ़े खान, राजा चौधरी, रंजन कुमार सिंह, निर्माता प्रकाश दास को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ऋतु पाठक ने स्टेज पर कई गाने गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कृष्णा चौहान का शुक्रिया अदा किया।
दिलीप सेन, बाजीराव महाजन, डॉ कृष्णा चौहान, इस्माइल दरबार के हाथों अवार्डी को ट्रॉफी दी गई। सभी ने डॉ कृष्णा चौहान के जज़्बे को सलाम किया।
इस अवार्ड समारोह का सीजन 2 बेहद सफल रहा। डॉ कृष्णा चौहान बेहद उत्साहित नजर आए।
बता दें कि कृष्णा चौहान पिछले 20 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को भेंट किया।
राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2023 से समाज सेवकों, बिज़नसमैन, फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ साथ पत्रकारों, फोटोग्राफर को नवाजा गया।
उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करवाने के मामले में अव्वल नम्बर पर माने जाते हैं।
अब 15 मार्च 2023 को डॉ कृष्णा चौहान केसीएफ प्रेजेंट्स मिस एंड मिसेज इंडिया 2023 और नारी शक्ति सम्मान सीज़न 2 का आयोजन करने जा रहे हैं। इसके ज्यूरी मेम्बर्स एसीपी बाजीराव महाजन, अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ परीन सोमानी और सिंगर डॉ दीपा नारायण झा हैं।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

Roses, Lilies & Hybrids

🔊 पोस्ट को सुनें Roses, Lilies & Hybrids   My body bleeds it bleeds with …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow