
नजीबाबाद: 26 जनवरी 2023 में सिराज उल उलूम गर्ल्स जूनियर स्कूल हवेली तला के प्रांगण में अब्दुल कयूम खा की अध्यक्षता और प्रबंधक शमीम अहमद पूर्व तहसीलदार व अध्यापिका किश्वर जहां के संयुक्त संचालन में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि अब्दुल सत्तार, पूर्व प्रधानाचार्य गांधी इंटर कॉलेज, अध्यापक मोहम्मद असलम कुरैशी रहे मुख्य अतिथि व जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद हाशिम ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम से प्रसन्न होकर 1100 रुपए व स्कूल को 3100 रुपए का योगदान किया अन्य वक्ताओं में नफीस खा, मुफ्ती उवैस अहमद, मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद आदिल अतहर रहे इनके अतिरिक्त मोहम्मद आमिर सोहेल, डॉ मजहर, कामिल ठेकेदार, इकबाल अंसारी, शमशाद मेंबर, शमसुद्दीन सैफी, फारूक अंसारी, मोहम्मद सादिक पठान, यूसुफ व अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे | स्कूल के समस्त स्टाफ के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई अंत में प्रधानाचार्या अनदलीब नाज़ ने सभी का आभार व्यक्त किया |


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)