गणतंत्र दिवस बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में गार्गी राज रायल एकडमी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के मालिक प्रबंधन आदरणीय सम्मानित श्रीं पतिराज सर और स्कूल के प्रधानाचार्य जी श्री बी सी भट्ट के संरक्षण मे स्कूल झण्डा रोहण और राष्टगान चीफ गेस्ट ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया स्कूल के सभी आदरणीय सम्मानित अध्यापिकाओं और अध्यापक को ने अपना पूरा योगदान दिया और कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सजाया सुमित सर दिपक सर सुमन जी नवीन करूणा सीमा कस्तूरी सिद्धान्त हस राज गरीमा शीतल और नर्सरी प्री नर्सरी केजी सभी अध्यापकों अध्यापिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे पूरा सहयोग किया वही फर्स्ट से लेकर इन्टर तक सभी बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए मुख्य अतिथि के द्वारा सभी को मिठाई और तोहफे उपहार मे दिये गये स्कूल के पूरे स्टाफ को प्रधानाचार्य जी के हाथो मिठाईयों और उपहार देकर सम्मानित किया वही दिलीप सर और स्कूल के सभी स्टूडेंट्स ने बढचढ के हिस्सा लिया