गणतंत्र दिवस बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में एम डी ऐ डांस एकेडमी कोहिनूर होटल शिरोज में कोहिनूर की मोनी मिश्रा कोरियोग्राफर आर्गनाइजर डारेक्टर प्राप्ती मिश्रा एम डी ने शानदार कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे बच्चों को सार्टिफिकेट और गिफ्ट बांटे वही आये हुए अतिथियों वरिष्ठ समाजसेवीयो वरिष्ठ पत्रकार पदाधिकारीयों शहर की जानी मानी हस्तियांयो को बुके व सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया एम डी ऐ डांस एकेडमी के बच्चों ने देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया सिम्मी खातून महफूज जय अवस्थी अनुष्का पाण्डे श्रेया अशिका सूरज पूजा और अन्य बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए पीएं डब्लू जे राष्टीय अध्यक्ष आदरणीय अजीज सिद्धिकी जी अमन शांति समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान कुरैशी जी अधर काजमी जी ने बहुत सुंदर कविताएं सुनाई आलोक राजा अनिल तिवारी शेखर पंडित और अन्य आये वरिष्ठ अतिथियों ने बहुत बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)