

जलालाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर में जीना निर्माण, आरटीआई कार्यकर्ता ने पुन शिकायत की
बीते वर्ष 10 लाख 40 हज़ार का प्रस्ताव भेजा गया था
नजीबाबाद…जलालाबाद में रेलवे क्रॉसिंग संख्या पर बने फ्लाईओवर पर जीना निर्माण कार्य अभी तक शुरु ना होने की पुन शिकायत दर्ज कराई गई है।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने बीते वर्ष मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे एक शिकायती पत्र में कहा था कि नजीबाबाद के जलालाबाद में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 484 ए पर करोड़ो रुपए की लागत से फ़्लाई ओवर का निर्माण कराया गया था परंतु संबंधित विभाग ने एक सिरे से दूसरे सिरे को जाने के लिए जीने का निमार्ण नही कराया जिस कारण आम जनमानस और क्षेत्र की जनता को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होने जीना ना बनाएं जाने की जॉच की मांग भी शिकायत में की थी l इसी परिपेक्ष में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड गाजियाबाद के मुख्य परियोजना प्रबंधक डीके गुप्ता और उप परियोजना प्रबंधक निर्माण इकाई राज किशोर सिंह मुरादाबाद ने सयुक्त रूप से आरटीआई कार्यकर्ता को बताया था कि रेलवे क्रॉसिंग संख्या 484 ए जलालाबाद फ्लाईओवर का कार्य 2012 में पूर्ण कर लिया गया था जिसकी लागत 13 करोड 48 लाख़ आई थी उन्होने बताया कि फ्लाईओवर पर एक सिरे से दूसरे सिरे पर जाने के लिए जीना निर्माण हेतु मुख्यालय को लिखा गया है तथा जीने के निर्माण पर कुल 10 लाख़ 40 हज़ार रुपए की लागत आएगी तथा पैसा प्राप्त होते ही शीघ्र जीने का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
5 माह बाद भी फ्लाई ओवर में जीना निर्माण का कार्य शुरू न होने कि पुन शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को की गई है तथा शिकायत के साथ आवश्यक दस्तावेज भी लगाए गए हैं।



PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)