भारतीय गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023, उरबी मदरसा द्वारा परली शहर, बीड जिला, महाराष्ट्र मे समारोह
ज़रीना देशमुख इस दिन की मुख्य अतिथि थीं, उन्हें ध्वजारोहण समारोह मे सम्मानित किया गया और श्रीमती ज़रीना देशमुख मदरसा में शिक्षा और अन्य पाठ्यक्रम गतिविधियों में शीर्ष प्रदर्शन के लिए मदरसा की महिला छात्रा को स्वर्ण पदक, प्रमाण पत्र वितरित किया गया।उनके साथ आईएचआरपीसी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री सैय्यद जमील भी थे, जो सम्मानित अतिथि थे। गणतंत्र दिवस समारोह-2023 में सक्रिय रूप से भाग लिये।
श्रीमती ज़रीना देशमुख लोकसेवा सामाजिक संस्था की अध्यक्ष हैं जो खादी और ग्रामोद्योग आयोग, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आती है। संस्था महिला सशक्तिकरण और विकास, आर्थिक पहल पर काम करती है, संस्था छोटे उद्यमी बनाने और समाज में नौकरी के अवसर पैदा करने के लिए लघु व्यवसाय मॉड्यूल भी निष्पादित करती है। वे महाराष्ट्र में प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व और निष्पादन भी करते हैं।
श्रीमती जरीना देशमुख इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन कमीशन की सीनियर नेशनल वाइस प्रेसिडेंट है और नेशनल कंज्यूमर राइट्स एंड एंटी क्राइम ब्यूरो की भी सीनियर नेशनल वाइस प्रेसिडेंट के स्थान दिया गया है। जो नीति आयोग,भारत सरकार के मंत्रालय के तहत आता है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)