3 फरवरी को व्यापारी सम्मेलन को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मीटिंग का आयोजन किया गया
स्योहारा- स्योहारा में ठाकुरद्वार रोड स्थित भारत ट्रेडर्स के स्वामी मोहम्मद शावेज इंजीनियर के निवास पर पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि मुकुल अग्रवाल प्रदेश महामंत्री पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं अलीशा सिद्दीकी सँयुक्त महिला प्रदेश महामंत्री ने बताया कि 3 फरवरी को बिजनौर मैं होने वाले व्यापारि कुंभ सम्मेलन का आयोजन शहनाई बैंकट हॉल में किया जा रहा है इसमें ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचकर व्यापारी सम्मेलन को सफल बनाएं कार्यक्रम की अध्यक्षता आसिफ रईस नगर अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने की ओर कहा कि स्योहारा से ज्यादा से ज़्यादा संख्या में व्यपारियों को बिजनौर व्यापारी सम्मेलन में ले जाया जाएगा संचालन मुकुल अग्रवाल प्रदेश महामंत्री ने किया इस मीटिंग को सफल बनाने मैं नगर महामंत्री मोहम्मद शावेज ,नौशाद प्रिंस नगर उपाध्यक्ष ,नसीम अहमद मीडिया प्रभारी, फैजान खान कोषाध्यक्ष ,कुर्बान अली नगर मंत्री ,अदनान अंसारी,विशाल कुमार सदस्य , मुस्तकीम अहमद नगर मंत्री ,सुभान अली, अरबाब शेख़ ,आदिल माही,रजी फरीदी,सत्यकाम विश्नोई,उदित राज वर्मा आदि का योगदान रहा।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)