तिरुमला तेलगु महिला समाज द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम सेक्टर 1 शहीद पार्क मे किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गण श्रीमती विजय लक्ष्मी आंद्रां एसोशियेशन रायपुर, श्रीमती लक्ष्मी राव महासचिव एवम अद्यक्षता श्रीमती टी जया रेड्डी तिरुमला तेलगु महिला समाज अदयक्ष थी।
कार्यक्रम की शुरुवात अतिथि गण का स्वागत अनन्त लक्ष्मी,द्रोपदी रेड्डी, रोहिणी रेड्डी, बी बस्वमा,और छाया राव,रेखा राव, नमिता रेड्डी,माधवी रेड्डी,के एस एन वी लक्ष्मी( कुशमा) देवकी रेड्डी आदि ने उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम मे अतिथिगणं द्वारा महिला को सम्भोधित करते हुए विजय लक्ष्मी ने कहा की इसी तरह महिलाएं एकजुटता बनाते हुए महिलायें हर एक महिला को सम्मान करे, ओर सामाजिक के साथ हर छेत्र में आगे आये ।महासचिव श्रीमती लक्ष्मी राव जी ने कहा आप सबको देखकर आंद्रा की याद आ गयी आप इन फूलों की तरह रंग बिरनंगे वस्त्रों मे आंद्र सम्प्रदायिकता को बढ़ावा दे रहे है
अतिथियों द्वारा तिरुमला तेलगु महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती टी जया रेड्डी ने समस्त सदस्यों के टीम को सफल आयोजन के लिये बधाई और
शुभकामना दी कार्यक्रम मे अभिलाषा राठौर और ए अरुणा रायपुर से उपस्तिथ थे
सभी मेंबर्स का अध्यक्ष टी जया रेड्डी एवम पी रमा, बसवम्मा ग्गरु ,जी सरस्वती ,पी माधवी रेड्डी, देवी रेड्डी द्वारा सभी मेंबर्स हल्दी कुमकुम् लगाकर संक्राति की बधाई दी इसके बाद सभी मेंबर्स द्वारा कबड्डी, चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़ खेला गया जिसमे कबड्डी मे
फस्ट खुर्सीपार से जानकी रेड्डी की टीम विजयी हुई
दूसरे स्थान पर सेक्टर 2 से पी रमा की टीम रही।
तीसरे स्थान पर सेक्टर 7 की जी सरस्वती की टीम विजयी रही
चमच दौड़ मे
फ़ास्ट श्रीमती बी सुशीला
सेकंड श्रीमती ओ राजेश्वरी
थर्ड श्रीमती एन विजय लक्ष्मी
बेस्ट ड्रेस मे सभी महिला में जजो ने
मीनाक्षी को पहला स्थान दिया
दूसरा स्थान में
श्रीमती संगीता राव
तीसरा स्थान में
श्रीमती दीप्ती ,कंसलेशन्स प्राइस में निहारिका रेड्डी, ओ राजेश्वरी, कल दिया गया
आल मेंबर्स ग्रुप डांस प्रतियोगिता मे
मीनाक्षी को पहला स्थान
दूसरे स्थान पर दुर्गा
तीसरे स्थान पर जय श्री को दिया गया चौथे स्थान में जी सरस्वती, पांचवा स्थान संगीता रही।
कार्यक्रम मे भिलाई के सभी सेकटर् की कमेटी मेंबर एंड बोर्ड मेंबर उपस्थित थे
कमेटी के सदस्य श्रीमती धनलक्ष्मी, गुना राव, मणि, जी पद्मावती रेड्डी, मंजु सुर्यवनशी,उषा, अरुणारेड्डी, डी लक्ष्मी रेड्डी डी सरस्वती रेड्डी, लक्ष्मीराजम, जी उषा, यशोदा, उमा रेड्डी, जानकी रेड्डी, ओ राजेश्वरी,टी वीणा, पी, एस वनिता,पी दुर्गा देवी, पी कल्पना, सी एच लक्ष्मी, के राजकुमारी, वि दुर्गा,बी कंदम्बा, एम अनिता, पी यशोदा, बी देवकी, बी इश्वेरी, के प्रभावती, रूपा, टी वी लक्ष्मी, एम धनलक्ष्मी,एन संध्या, एन सावित्री, टी सोमेश्वेरी, जी भाग्यर्थी, मीना, वमकशी, पी लक्ष्मी, जागृति, मोहिनी रेड्डी, ए अनुराधा, के देवकी रेड्डी, जी,कला, अरुणा रेड्डी, जी सरिता, जी गायत्री, के राजेश्वरी, जी रुकमणि रेड्डी, जी कलावती रेडी, जी पदमा, जी उमा, सविता, सुजाता, आर सुधा, मंजु,मालिनी प्रसाद, तुलसी,एस मीना, एम कलावती, ई संगीता राव, के तुलसी, मधु, ए स्वाति, टी जयलक्ष्मी, टी श्यामला, ए दीपा, ए भाग्यलक्ष्मी, भारती, दिव्या निहारिका, गुना बाई, बी सुशीला, जी जयालक्ष्मी, पार्वती, पी मनी, देवी, मनीषा, टी लक्ष्मीदेवी, शोभा, आदि उपस्थित थे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)