


आज हमारी टीम की मध्यप्रदेश के छात्र विजय मीणा जो कि दिल्ली मैं रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे है उनसे खास बात-चीत हुए उन्होंने एक ऐसी फाउंडेशन के बारे मैं बताया जो हर जरुरतमंद की सहायता करती है। लखनऊ शहर के श्री निलय अग्रवाल ने इसकी स्थापना जनवरी, 2019 की है। एक परोपकारी, द्वारा एक स्वप्न समाज की स्थापना की अंतर्दृष्टि के साथ की गई है, जहाँ हर किसी को शिक्षा, भोजन, अच्छे स्वास्थ्य, सम्मान और सम्मान का मूल अधिकार प्राप्त हो। इसका उद्देश्य जीवन की बुनियादी सुविधाएं प्रदान करके और बड़े सपने देखने का उत्साह पैदा करके समाज के वंचित हिस्से की सेवा करना है।







विजय ने बताया है कि हमारी फाउन्डेशन ने 400000+ मुफ्त भोजन, 45000+ परिवारों को मुफ्त राशन किट, दंत चिकित्सा जांच, परामर्श सत्र, रक्तदान, झुग्गी गोद लेने और बच्चों को मुफ्त शिक्षा देकर कई लोगों की मदद की है। और हमारे लक्ष्य तक पहुँचने के लिए प्रोजेक्ट हंगर, सैटरडे हंगर स्ट्राइक, प्रोजेक्ट ड्रीम स्कूल, प्रोजेक्ट ड्रीम स्लम और प्रोजेक्ट CNG जैसे विभिन्न प्रोजेक्ट संचालित हैं
इसके साथ साथ एक और खास बात इस फाउंडेशन कि यहां पे बच्चो कि पढ़ाई के साथ साथ उनके खेल & डांस और आदि एक्टिविटी का भी ध्यान रखा जाता है। जैसे की विजय खुद जाकर बच्चो को खेल सिखाते है। एवं सभी वॉलंटियर अपना अपना योगदान देते है और बच्चो कुछ न कुछ सिखाते है। इसके अलावा विजय यह संदेश देना चाहते है हमे अपनी पढ़ाई के साथ साथ कुछ ऐसे काम करने चाहिए जिससे जो हमने सीखा है उसे हम किसी को सिखा सके।








विशालाक्षी फाउंडेशन ने अब तक बहुत शहरों में अपने सेंटर खोले है – दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, लखनऊ,बांदा, अमरोहा, फतेहपुर, रांची, मुंबई और जयपुर में गर्व से सेवा की है और अभी विस्तार कर रही है। हम प्यार फैलाने और गरीबी को कम करने के लिए और अधिक शहरों में मदद करने के लिए अथक प्रयास करते हैं।
और विजय ने सभी से हाथ जोड़कर अपील करी है कि आप सब हमारे साथ आए और हर जरुरतमंद बच्चे की सहायता करे उनके सपनो को पूरा करने मैं उनकी सहायता करे।
“मजदूरों को काम नहीं दे सकते हो,
तो कम से कम इज्जत तो दिया करो,
अगर लगे कोई गरीब भूखा है तो
उसे कुछ अच्छा खाने को दिया करो”









Instagram I’d:-
vishalakshi_foundation
_nilay_28_
footballervijay


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)