हरीश रावत विचार मंच उत्तराखंड के अध्यक्ष गुल मोहम्मद के वालिद के निधन पर कांग्रेसियों ने शोक व्यक्त किया
नजीबाबाद। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत विचार मंच उत्तराखंड के अध्यक्ष गुल मोहम्मद के वालिद अब्दुल गफ्फार के निधन पर दुख प्रकट करते हुए उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया और गहरा शोक जताया। कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन धारण कर मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करने और उनके परिवार जनों को सब्र – ए – जमील अता करने की दुआ की। शोक सभा में शाही अराफात सैफी, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, रिहान जमाल अंसारी, कुणाल गांधी, गौतम सिसोदिया, शारिब अंसारी, फराज हुसैन आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)