
भोजपुरी रैप सौंग “गरदा उड़ा देम ” हुआ रिलीज
भोजपुरी रैप सौंग” का बुझलऽ गरदा उड़ा देते रिलिज हो चुका है
बता दें कि ये गाना रैपर हितेश्वर ऑफिशियल चैनल से रिलिज किया गया है साथ ही इस गाने बिहार के इतिहास बिहार के बढ़ते प्रभाव पर जोर दिया गया है रिलिज होते ही ये गाना धूम मचा रही हैं गाने के विषय में
इस गाने को अपना आवाज़ देने वाले रैपर हितेश्वर ने बताया की इस गाने में कलम और कट्टे का जिक्र किया गया है क्योंकि बिहार को कट्टा से बहुत जज किया जाता रहा है इसलिए बिहार के प्रतिभाओं पर भी नज़र डालने के लिए इस गाने को तैयार किया गया है साथ ही इस गाने के लेखक हितेश्वर एवं चंदन चौबे हैं गाने के लेखक चंदन चौबे ने बताया की गाना बहुत ही बेहतरीन है साथ ही उन्होंने बिहारवासियों से निवेदन किया की
इस गाने को ज्यादा से ज्यादा प्यार दें से गाना इंस्टा रील एवं स्पौटीफाई
एवं जियो म्यूजिक जैसे बड़े प्लेटफार्म पर भी मौजूद है गाने को म्यूजिक दिया है अनिल पाजी ने रिलीज के मौके पर सभी कलाकारों की मौजूदगी रही।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)