

भारतीय संस्कृति के रंग शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट के संग
राजधानी लखनऊ में स्मृति उपवन आशियाना में चल रहे लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव में शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट द्वारा हुनर उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट की ब्रांड एम्बेसडर जय सिंह ने गणेश वंदना प्रस्तुति दी एवं उन्नति श्री (ब्रांड एम्बेसडर ) ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया 5 वर्षीय आन्या त्रिवेदी ने मनमोहक प्रस्तुति देते हुए सभी तालिया अपने नाम कर ली
,रिद्धि जोशी ने भी अपनी अदाओं से सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया लक्षिता पांडेय ने देशभक्ति गाने पर प्रस्तुति दी शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट के बच्चो ने कार्यक्रम के माध्यम से एक ओर भारतीय संस्कृति तो दूसरी ओर एकता में अनेकता का संदेश दिया महोत्सव की ओर से अरुण प्रताप सिंह जी एवं हेमू चौरसिया जी ने सभी बच्चों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तो वही अक्षिता सिंह ने क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया
कानपुर की आराध्या तिवारी ने राधा तेरी चुनरी गाने पर प्रस्तुति दी सभी प्रतिभाओ के बीच विवेक शर्मा ने कई तरह की आवाजें निकलते हुए सभी को खूब हंसाया कार्यक्रम का संचालन एंकर शनाया ने किया अमित कुमार ने एक अनोखे अंदाज में नृत्य प्रस्तुति दी जिसकी सभी ने खूब प्रशंशा, गोरखपुर की सांची अग्रवाल (परी) ने शिव स्त्रोत गाने पर प्रस्तुति दी एवं अन्य बच्चो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)