
बढ़ापुर: स्थानीय साहुवाला रेंज की टीम ने गस्त के दौरान साल की मूल्यवान लकड़ियों से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ने का दावा किया है। वन रेंजर द्वारा पकडी गयी गाड़ी को सीज करने की बात कही गई है।
बताया जा रहा है कि साहुवाला वन रेंज के अंतर्गत आने वाली रामगढ़ बीट के कक्ष संख्या से मूल्यवान साल व कोकाट के लकड़ियों को चोरी छुपे काटकर छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर गाड़ियों में लादकर जनपद से बाहर ले जाया जाता है। जिसके चलते हुए गुरुवार को वन विभाग की टीम ने गस्त के दौरान थाना क्षेत्र के गांव मदपुरी के समीप मूल्यवान साल की लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया जबकि चालक व वन माफिया वन विभाग की टीम के हत्थे नही चढ़ पाए। वन विभाग की टीम पकड़ी गई पिकअप गाड़ी को रेंज कार्यालय ले आये। जहाँ पर वन विभाग की टीम ने विभागीय कार्यवाही करते हुए लकड़ियों से भरी गाड़ी को जब्त कर लिया है। वन विभाग की टीम रेंजर इरफान अंसारी के साथ वन विभाग के राकेश कुमार,राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे
इस सम्बंध में साहुवाला वन रेंजर इरफान अंसारी ने बताया कि गस्त के दोरान साल व कोकाट की लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ कर जब्त किया गया है। विभागीय कार्यवाही जारी है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)