फैशन शो और कोप्रेट शो का आयोजन करने वाली दिल्ली एनसीआर की प्रसिद्ध कंपनी पी बी इवेंट ( प्रभु भक्त ) द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी नए साल का कैलेंडर लॉन्च किया गया। कंपनी की को- फाउंडर और डायरेक्टर अर्चना गौड़ ने बताया कि गार्डन ऑफ गर्ल एरिया मॉल नोएडा मे कंपनी द्वारा करवाए गए साधारण और प्रभावशाली समागम में मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस अनिल कुमार यादव , डेली डार्लिंग की फेम मान्य पाठक, गौरव गुप्ता , सुचंद्र गौरा दासा, ललित नारंग और अनिल अरोड़ा उपस्थित हुए । इस कैलेंडर में पी बी इवेंट के फैशन शो में भाग लेने वाले मॉडल्स को जगह दी गई है उनकी अलग अलग तरह की फोटो कैलेंडर में लगाई गई है तथा इस समागम में पिछले वर्ष करवाए गए फैशन शो की सफलता के लिए मॉडल्स को पार्टी भी दी गई और मुख्य अतिथियों द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस मौके मैडम अर्चना गौड़ ने सभी मुख्य मेहमानों और मॉडल्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा इस वर्ष दिल्ली के साथ पंजाब और अन्य कई राज्यों में भी फैशन शो करने की योजना बनाई जा रही है ।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)