प्रत्येक व्यक्ति में राष्ट्रवाद, मानवतावाद और ईश्वरवाद होना चाहिए-सत्पुरुष बाबा फुलसन्दे वाले
बिजनौर-दरबार फुलसन्दा आश्रम में सत्संग के दौरान बाबा ने कहा कि मेरे राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति में राष्ट्रवाद, मानवतावाद और एक ईश्वरवाद होना चाहिए। ऐसा कोई भी व्यक्ति मेरे भारत राष्ट्र में ना हो, जो अपने देश के अलावा किसी और राष्ट्र का गुणगान करें। जहां जिसका जन्म हुआ है वह उसकी मातृभूमि है कोई अपने राष्ट्र से गद्दारी भूलकर भी ना करें। परमात्मा ऐसे गद्दार लोगों को सख्त दंड देता है। मेरे राष्ट्र के सभी नागरिक आपस में एक दूसरे की मदद करते हुए मिलकर रहें। कठिन समय में अपने पड़ोसी मित्रों की मदद करें ऐसी मानवता मेरे प्रत्येक भारतीय में हो। मेरे राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति के भीतर एक ईश्वरवाद होना चाहिए। वो एक ईश्वर ही जमीन आसमान का स्वामी है उसी की आराधना करनी चाहिए। वेद कहता है एको देव: वह परमात्मा एक है सब में प्रकाश बनकर समाया है तुम वेद की दो ऋचाएं अर्थ सहित रोज पढ़ो इस आदि पुस्तक वेद से पुराना कोई ग्रंथ नहीं है। वेद कहता है उस परमात्मा की कोई प्रतिमा नहीं है उसका नाम ही तारणहार है। बाबा ने देश के नौजवानों युवा शक्ति से आहवान करते हुए कहा कि अपनी चेतना को राष्ट्रवाद की तरफ लगाएं। राष्ट्र और अपने परिवार की तरक्की के लिए कार्य करें। किसी भी प्रकार का नशा ना करें अपने देश और विश्व के प्रत्येक नागरिक से प्रेम करें यह भारत की संस्कृति अति प्राचीन और श्रेष्ठ है। यह भारतमुनि, मुनियों, ऋषियों, संतो सिद्धो व देवताओं की है। इस भूमि पर हमारे पूर्वजों ने महान कार्य किए तुम भी उन जैसे महान कार्य करो। बाबा ने प्रार्थना की है परमात्मा इस संसार वन मैं तू मेरी और मेरे राष्ट्र की संपूर्ण विश्व की तू रक्षा करता है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)