नजीबाबाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उनको दी श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें उनके चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए आदर्शनगर स्थित चेयरपर्सन किसान सहकारी समिति लिमिटेड सनोज देवी के आवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण किया उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की चौधरी ईशम सिंह ने विस्तार से उनके जीवन एवं भारतीय राजनीति में उनके एकात्म मानववाद पर प्रकाश डाला इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, यशवीर सिंह सहरावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अरविन्द विश्वकर्मा,सुदेव प्रजापति, संजीव गुर्जर, सुमित कुमार, मनोज राठी आदि उपस्थित रहे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)