नजीबाबाद-फुट ओवर ब्रिज का नक्शा बनने तथा उसकी लागत निकालकर स्थानीय प्रशासन को प्रस्ताव भिजवाने के बाद महाप्रंबधक द्वारा नकारात्मक बयानबाजी करने की शिकायत रेल मंत्री भारत सरकार को की गई है।
आदर्शनगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने रेलमंत्री को भेजी एक शिकायत मे कहा कि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के मालगोदाम पर फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग काफी समय से की जा रही है पूर्व मे वर्ष 2019 मे रेलवे के अधिकारियो ने मालगोदाम पर फुटओवर ब्रिज बनाने के संबध मे एक प्रस्ताव नक्शा और लागत का निकालकर जिला प्रशासन बिजनौर को भिजवाया ताकि राज्य सरकार को प्रस्ताव जा सके इसके अलावा बीते वर्ष जब इस संमस्या के संबध मे मान्य मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार को अवगत कराया गया तो जिला प्रशासन ने उपजिलाधिकारी नजीबाबाद के माघ्यम से मौके का मुआयना भी कराया जिसमे मालगोदाम पर फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग को उचित भी बताया गया था। आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि इस रेलमार्ग पर वर्ष 2017 से लगभग 55 व्यक्ति मर चुके है तथा लगभग 27 आदमी धायल भी हो चुंके है शिकायत मे बताया गया है कि बीते 14 फरवरी 2023 को उत्तर रेलवे के महांप्रबधक आशूतोष गंगल एक दिवसीय दौरे पर नजीबाबाद आये और उन्होने मीडिया मे नकारात्मक बयान देते हुये बिना जनता की राय के जाने कह दिया कि मालगोदाम पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण संभव नही है जबकि खुद रेलवे विभाग यहाॅ पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण के संबध मे नक्शा तथा उसकी लागत रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज चुका है तथा स्थानीय प्रशासन ने भी इसकी आवश्यकता बताई है। आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने रेलमंत्री से उत्तर रेलवे के महांप्रबधक के विरूद्व बिना सोचे समझे नकारात्मक बयानबाजी के संबध मे कार्यवाही की मांग की है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)