

हर समस्या का समाधान है ज्योतिष विद्या में : ज्योतिर्विद् आरएच सोनी
पुणे के मशहूर ज्योतिष सम्राट का उज्जैन के डॉ दिनेशगुरुजी ने किया सत्कार
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर के अंतरराष्ट्रीय स्तर के ज्योतिष सम्राट आरएच सोनी ने कहा कि इस धरा पर किसी भी प्राणी अथवा जीव की ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका समाधान ज्योतिष विद्या में न हो। ब्रम्हांड में ग्रह–नक्षत्रों का खेल इन्सान को रंक से राजा व राजा को रंक तक बना सकता है। विद्वान ज्योतिषी आरएच सोनी के अनुसार के इस विद्या में पारंगत सच्चे जानकारविद की सही समय पर उचित एवं उपयुक्त सलाह हमारे उज्जवल भाग्य के द्वार खोलकर प्रगति पथ पर बढ़ा सकती है। वे यहां विश्व विख्यात श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपती मंदिर के समक्ष स्थित अपने भव्य कार्यालय में संक्षिप्त विचार व्यक्त कर रहे थे। इस दौरान उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी डॉ दिनेशगुरुजी ने रत्न विज्ञान विशेषज्ञ ज्योतिषी सोनी को हाल ही उनके कल्याण–ठाणे में अंतराष्ट्रीय विराट सन्त सम्मेलन में “जीवन गौरव” अवॉर्ड रुपी सम्मान से नवाजे जाने पर अभिनंदन आशीर्वादी सत्कार किया। डॉक्टर दिनेश गुरुजी ने सोनी को बाबा महाकाल का दुपट्टा ओढ़ाकर, भस्मी तिलक कर एवं प्रसाद भेंटकर सत्कार किया। उल्लेखनीय है कि विश्व सनातन सेना संस्था द्वारा राष्ट्रीय धर्माचार्य गुरु के पद से अलंकृत ज्योतिष सम्राट आरएच सोनी जन्म कुंडली, प्रश्न कुंडली तथा भविष्य में होने वाली घटनाओं का वनस्पति तंत्र के अनुसार उपाय बताकर सटीक एवं सुलभ मार्गदर्शन देते हैं। इस मौके पर ज्योतिषी, भविष्यवक्ता सोनी ने ज्योतिष एवं ज्योतिष विद्या को अमृत की बूंद के समान भी बताया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति के अंदर की नकारात्मक ऊर्जा को निकाल कर सकारात्मक ऊर्जा से लबालब भर देता है। वे बोले, ज्योतिषी अथवा ज्योतिषीय ज्ञान ईश्वरीय शक्ति के रूप में विश्वास की वह कड़ी रूपी परंपरा है जिसका जीवन पथ पर अनुसरण करते हुए व्यक्ति अपने परिवार अथवा जिंदगी को खुशहाल कर सकता है। वैश्विक स्तर पर देश विदेश की जानी मानी शख्सियतों, धर्म गुरुओं, राजनेताओं, बॉलीवुड–टीवी आदि से जुड़े विभिन्न कलाकारों आदि को अपने विविध ज्योतिषीय रचनात्मक परामर्श से ज्ञानार्जन करने वाले आरएच सोनी के मुताबिक ज्योतिष विद्या को ईश्वर द्वारा रचित इस संसार के माया, मोह से भरे अंधकार में ईश्वर प्रदत्त ज्योति भी बताया गया है, जो व्यक्ति के लिए विभिन्न प्रकार से विविध विषयों–घटनाक्रमों के अनुसार उपयोगी सलाह अथवा छोटे–छोटे सरल उपायों को अपनाकर खुशहाली प्रदान करने में निश्चित तौर पर सर्वथा सक्षम है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)