
बढ़ापुर: स्थानीय पंचायत प्रशासन की औऱ से आगामी शिवरात्रि के त्योहार के दृष्टिगत शिव भक्तों की राह में कंकड़ पत्थर को साफ करने के लिए सोमवार को एक अभियान चलाकर पंचायत कार्यालय से श्री शिव मंदिर व झारखंड़ी मंदिर मार्ग को पूरी तरह से साफ किया गया।
आगमी शिवरात्रि के त्योहार पर शिव भक्तों के लिए पंचायत प्रशासन उनकी राह को साफ करने की जुगत में लगा हुआ हैं।इसी क्रम में सोमवार के नगर के समस्त सफाई कर्मचारियों शिव भक्तों की रास्ते कंकड़ पत्थर साफ करने के लिए पंचायत प्रशासन की ओर से सफाई अभियान चलाया गया सोमवार को चलाए गए इस अभियान में सफाई नायक केविन व राजू के नेतृत्व में दर्जनों महिला एवं पुरुष सफाई कर्मचारियों ने नगर के बारात घर से श्री शिव बड़ा मंदिर तक जाने वाले मार्ग को साफ एवं स्वच्छ कर दिया इस अलावा श्री शिव मंदिर से झारखंडी मंदिर तक जाने वाले एकमात्र मार्ग पर सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया बताया जा रहा है कि पंचायत प्रशासन के इस अभियान से शिव भक्तों की राह को साफ सुथरा रखा जाने का प्रयास किया जा रहा है इस बाबत पंचायत प्रशासन शिव भक्तों की राह को साफ करने में लग चुका है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)