
जनपद न्यायधीश डाक्टर बब्बू सारंग को सम्मानीत करती आजाद फाऊंडेशन की अध्यक्ष शाहनीला सिद्दिकी साथ में एडीजे दिनेश नागर, सिजीएम ऐश्वर्या प्रताप सिंह व सचिव शाजिया
भारत सांस्कृतिक मंत्रालय व आज़ाद फाउन्डेशन के स्युंक्त तत्ववधान में भारत की सांस्कृतिक की झलक देखने को मिली।
भारतीय संस्कृति धरोहर ही हमारी पहचान हे:– डॉ. बब्बू सारंग जनपद न्यायाधीश
नुमाइश के कृष्णाअंजलि मंच पर देशभक्ति और देश की संस्कृति की कलाकारों ने दिखाई झलक


अलीगढ़। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी कृष्णा अंजलि नाट्यशाला मंच पर आजादी के 75वे अमृत महोत्सव पर सामाजिक संस्था एवं सांस्कृतिक मंत्रालय के सयुक्त तत्वधान से इंडियन आर्ट कल्चर के माध्यम से भारत के विभिन्न राज्यों की पारंपरिक और सांस्कृतिक झलक देखने को मिली कार्यक्रम के आयोजन के दौरान जिसमें युवाओं और बच्चों ने अपनी कला का भी प्रदर्शन कर लोगों को मोहित किया। इस दौरान जिला जज डॉक्टर बब्बू सारंग ने शहनीला सिद्दीकी को प्रोडशिक्षक सम्मान, प्रो. सय्यद नवाज जैदी को विशिष्ट शिक्षक सम्मान, डॉक्टर अहमद उस्मानी को चिकित्सक सम्मान, जनरलिस्ट अवार्ड के लिए फोटोजर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी,चंद्रिका अग्रवाल को गुरु सम्मान और कल्पना जादौन को उत्कृषृ समाज सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया




कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश डॉ बब्बू सारंग व विशिष्ट अतिथि एडीजे/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश नागर, सीजीएम ऐश्वर्या प्रताप सिंह एडीएम सिटी मीनू राना, , बीडीओ आलोक कुमार सिंह, अधिवक्ता आलोक सिंह,एएमयू से प्रॉक्टर प्रो. नवाज ज़ैदी, एएमयू हेल्थ डारेक्टर प्रोफेसर हम्माद उस्मानी ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक को कायम रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का होना बहुत आवश्यक है इससे बच्चों के अंदर देशभक्ति और देश प्रेम की भावना जागृत होती है। इस दौरान कलाकारों ने भारतीय कला सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष रूप से घूमर, गणगौर, झूलन लीला, कालबेलिया, छारी भरतनाट्यम, कुमी, कोलट्टम, कवाडी अट्टम, सेमी क्लासिकल, लावनी,कशीमीरी फ़ोक, गड़वाली, रासलीला, कजरी, चाप्पेली भोटिया नृत्य, चमफुली, छोलिया कथक जैसी अनेको भारतीय संस्कृति कला को दर्शाती नृत्य प्रस्तुतियां की गई ।




कार्यक्रम में रिदिम डांस एकेडमी, गगन डांस एसेडमी, हैकर्स इंडिया व अक्स इवेंट के कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गाजियाबाद, दिल्ली, मथुरा, लखनऊ व अलीगढ़ के कलाकारों ने प्रस्तुति दी। दिल्ली हेकर अकेडमी द्वारा मौला मेरे मौला, सय्यों नी, तेरे वास्ते ने अलीगढ़ वासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अक्स इवेंट से नौशाद मंजर नेह रिद्धि व साहिल चौधरी ने अपनी सुंदर गायिकी से होटों पे ऐसी बात, तूने काजल लगाया, एक हसीना थी से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृति कार्यक्रम की आयोजक आज़ाद फाउंडेशन सोसाइटी की सचिव शाजिया सिद्दीकी ने कहा कि कार्यक्रम में देश की अखंडता को दर्शाया गया। कार्यक्रम में चंद्रिका अग्रवाल को गुरु सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला जज डाक्टर बब्बू सारंग, विशिष्ट अतिथि एडीजे दिनेश नागर, सीजीएम ऐश्वर्या प्रताप सिंह, एडवोकेट आलोक सिंह, एडीएम सिटी मीनू राणा, ग्राम विकास अधिकारी आलोक सिंह, स्वतंत्र फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी, प्रो नवाज ज़ैदी, प्रो हमाद उस्मानी, कल्पना सिंह जादौन, अतीक, दानिश खान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन शाजिया सिद्दीकी ने किया। इस मौके पर शहनीला सिद्दीकी, ओबैद इसरार, चंद्रिका अग्रवाल, शामसिया सिद्दीकी, जुनेद आलम, शबनम, फराह, रिमझिम, काजल धीरज, सरदार भूपेंद्र सिंह, शरद योगेश आदि मौजूद रहे।




PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)


