Breaking News
Home / Latest News / एसआयएफटी’ का ‘ल क्लासे’ रनवे शो ; भारतीय आदिवासी लोक संस्कृति का हुआ दर्शन

एसआयएफटी’ का ‘ल क्लासे’ रनवे शो ; भारतीय आदिवासी लोक संस्कृति का हुआ दर्शन


एसआयएफटी’ का ‘ल क्लासे’ रनवे शो ; भारतीय आदिवासी लोक संस्कृति का हुआ दर्शन

सूर्यदत्ता के सिल्वर जुबली महोत्सव में मॉडल्स ने किया रॅम्पवॉक

पुणे। सुर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट द्वारा संचालित सुर्यदत्ता इन्स्टिट्यूट ऑफ फॅशन टेक्नॉलॉजी (एसआयएफटी) द्वारा आयोजित ’ल क्लासे रनवे (फ़ॅशन) शो’ यहां भव्यता से सम्पन्न हुआ। इस रनवे में भील, बोडो, बंजारा, नागा जैसे विभिन्न आदिवासी जाति–क्षेत्र की लोक संस्कृति का दर्शन हुआ। छात्राओं द्वारा बनाई आकर्षक एवं कलात्मक डिझाइन्स को मॉडल्स ने परिधान कर मोहक रैम्पवॉक किया, जिसने इस साल के ‘ल-क्लासे’ फ़ॅशन शो ने उपस्थितों का दिल जीता। सूर्यदत्ता इस साल सिल्वर जुबली महोत्सव मना रहा है। साथ ही भारत के आझादी का अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा है। इसी को लेकर इस साल ‘भारतीय आदिवासी लोक संस्कृति’ इस अवधारणा पर यह फॅशन शो हुआ। शो का यह ग्यारहवां वर्ष था। फॅशन टेक्नॉलॉजी के विद्यार्थियों ने सुंदर डिजाइन व उनकी कला को प्रकट करने का अवसर देने के लिए हर साल यह फैशन शो होता है। इस दौरान चेयरमैन डॉ. संजय चोरडिया ने कहा, विद्यार्थियों को उनके चुने हुए क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने के लिए प्लेटफार्म देने का हमारा प्रयास रहता है। इस प्रकार के उपक्रम छात्रों में से अच्छे डिझायनर, कलाकार चुनने के लिए उपयोगी होते है। प्रोफेशनल फॅशन शो जैसे इस शो का आयोजन होता है। इस साल हमारी संस्था सिल्व्हर ज्युबिली वर्ष मना रही है। इस अवसर पर हमने भारतीय संस्कृति को सामने रखने का प्रयास किया है। ‘मॉडर्न कॉस्च्युम विथ ट्रॅडिशनल ऍक्सेसरीज’ को लेकर छात्राओं व मॉडल्स ने नागालँड की अंगामी नागा, राजस्थान की भील जाति, हिमाचल प्रदेश की किन्नौरी, ईशान्य के कार्बी, खासी जमात, मेघालय की बोडो जाति, महाराष्ट्र की बंजारा समुदाय के साथ अन्य राज्यों के कुछ आदिवासी जातियों की लोक संस्कृति का दर्शन विविधता से करवाया। अनेक प्रसिद्ध कलाकार, सामाजिक व राजकीय क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों व पेरेंट्स ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। श्रीमहाकाल मंदिर उज्जैन से आए पुजारी डॉ दिनेशगुरुजी, माजी मंत्री आमदार अदिती तटकरे, संगीतकार अबू मलिक, मिसेस ग्लोबल युनायटेड लाईफटाईम क्वीन डॉ. नमिता कोहोक, लाईफ कोच दिनेश नथानी, ‘सुर्यदत्ता’ के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया, उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया, सहयोगी उपाध्यक्ष स्नेहल नवलखा, डॉ. किमया गांधी, मुख्य विकास अधिकारी सिद्धांत चोरडिया आदि उपस्थित रहे।
उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया ने भी किया रॅम्पवॉक..
विशेष ड्रेस पहनकर कर सूर्यदत्ता ग्रूप की वाइस प्रेसिडेंट सुषमा चोरडिया द्वारा किए रॅम्पवॉक की सराहना हुई। फॅशन डिझायनर संदेश नवलाखा, गीता कस्तुरी व अभिनेत्री व निर्माती अवंतिका खत्री ने ज्युरी के रूप में काम देखा। मुंबई के कँडिस पिंटो, दीप्ती गुजराल सहित 12 से अधिक मॉडेल्स ने अपनी अदाकारी से सबका ध्यान आकर्षित किया। फॅशन कोरियोग्राफर संदीप धर्मा ने इस शो की कोरियोग्राफी की थी।
11वें वर्ष के शो में यह रहे विजेता..
किन्नौरी जमाती के कलेक्शन को प्रथम, कार्बी जमाती के कलेक्शन को द्वितीय क्रमांक मिला। ऐश्वर्या शेटे, श्रद्धा पाटील, ऋचा बागवे ने किन्नौरी लोक संस्कृति, तभी मधुरा लोखंडे, उत्कर्षा कटके, श्रद्धा मोदाळे, श्रावणी शिंदे, सुयेशा जाधव ने कार्बी लोक संस्कृति पर काम किया।
रेणुका घोसपुरकर ने बताया कि फॅशन टेक्नॉलॉजी के छात्रों को इस ग्लैमरस दुनिया की पहचान होने में इस शो की मदद होती है। हर साल एक अवधारणा लेकर छात्र काम करते है। इस साल भारतीय आदिवासी संस्कृति दर्शाने का हमारा प्रयास था।  नुपूर पिट्टी ने इस फ़ॅशन शो का सञ्चालन किया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को होगा

🔊 पोस्ट को सुनें डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow