बढ़ापुर: थाना बढ़ापुर में फैसले के नाम पर हो रही अवैध वसूली व नगर में चेकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा किसानों के उत्पीड़न को बंद करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने त्योपुर विद्युत उपकेंद्र पर अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को आरंभ कर दिया। ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में शुरू हुए इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।
विद्युत विभाग व अन्य विभागों में किसानों के उत्पीड़न के साथ अवैध धन वसूली को रोकने के लिए भाकियू अराजनीतिक ने बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव त्योपुर स्थित विघुत उपकेंद्र पर पहुँच कर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सेकड़ो की संख्या में किसानों ने उपकेंद्र पहुँचकर धरना प्रदर्शन में भाग लिया। इस बाबत जब विजेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जगह जगह पर लटकी हुई तारों की खिंचाई,कनेक्शन के नाम पर हो रही अवैध वसूली व पुराने व खराब मीटर को बदलने के नाम की जा रही अवैध वसूली को बंद किया जाए। पुलिस द्वारा फैसले के नाम की जा रही अवैध वसूली को बंद किया जाये। नगर में वाहन चेकिंग के नाम बढ़ापुर पुलिस द्वारा किया जा रहा किसानों का उत्पीड़न बन्द किया जाये। गन्ना मूल्य 500 रु किया जाये। कुंजेटा मार्ग नकटा नदी व छाँयली मार्ग पहाड़ा नदी,गोपीवाला टांडा मार्ग पर पड़ने वाली गुलाह नदी व रामजीवाला मार्ग पर पड़ने वाली नदी पर पुल निर्माण की मांग। जंगली जानवरों द्वारा फसलों के नुकसान को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने की मांग,नकटा नदी पुल के समीप चक मार्ग को हुए अवैध निर्माण को हटवाकर मार्ग खुलवाने व गन्ना समिति में फ़र्दो के नाम किसानों से हो रही अवैध वूसली पर रोक लगाई जाने के साथ साथ त्योपुर विद्युत उपकेंद्र की क्षमता को बढ़ाया जाये ताकि गर्मियों में किसानों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सके। अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए किसानों ने धरने को अनिश्चितकालीन कर दिया। विजेंदर सिंह के नेतृत्व में शुरू हुए धरने में पदम् सिंह,मारूफ खान,राजेन्द्र सिंह,शीशराम,इरफान,लड्डन,योगें द्रपाल, धर्मपाल सिंह,अफजाल, मौ0 अहसान,करण सिंह,कौशल आदि सेकड़ो किसान मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)