
बढ़ापुर: अज्ञात कारणों से लगी आग ने एक औऱ किसान के करीब दस बीघा गन्ना को जलाकर स्वाहा कर दिया। फसल के नष्ट होने से किसान सदमे में है जबकि राजस्व विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है।
गुरुवार को थाना क्षेत्र के ग्राम गोपीवाला में अज्ञात कारणों से लगी आग ने गांव निवासी मुस्तकीम पुत्र हसीनुद्दीन के गन्ने की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। किसान को जब याद आया की उसका ट्रैक्टर भी खेत मे ही खड़ा है तो उसने ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाते है ट्रेक्टर को आग से बाहर लाने के लिये कहा। जिस पर ग्रामीणों ने आग की लपटों से बचते हुए अपनी जान पर खेल कर ट्रैक्टर को खेत से बाहर निकाला परन्तु तबतक आग ने किसान के ट्रैक्टर के अगले हिस्से को जला दिया था। गनीमत रही कि ट्रैक्टर के डीजल टैंक ने आग नही पकड़ी अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी भी घट सकती थी। ग्रामीणों द्वारा खेत के बीच मे ट्रैक्टर से फसल को जोत कर आग को आगे बढ़ने से रोक कर आग पर काबू पाया गया परन्तु आग तबतक करीब दस बीघा भूमि पर खड़ी गन्ने की फसल को जलाकर स्वाहा कर चुकी थी। ग्राम प्रधान मोहम्मद जाहिद ने बताया कि गन्ने की फसल में आग लगने की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई हैं। बताते चले कि बीते करीब पांच दिनों से लगातार अलग अलग इलाको में किसानों के गन्ने में आग लगने की घटनाओ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अभी तक आग लगने से क़रीब 120 बीघा गन्ना जलकर स्वाहा हो चुका है। तैयार फसलों में आग लगने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है।

PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)
RN TODAY Online News Portal