नजीबाबाद,संसार हॉस्पिटल के सौजन्य से मरीजों की आंखो व अन्य रोगों की जांच के लिए निशुल्क कैंप लगाया गया । जिसमे मरीजों ने आंखो की व अन्य रोगों की निशुल्क जांच कराई । बता दे की गुरुवार को मदरसा इस्लामिया अरबिया इमदादुल उलूम जोगीरमपुरी में संसार हॉस्पिटल की और से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जिसमे करीब 200 रोगियों ने अपनी निशुल्क जांच कराई वही जोगीरमपुरी क्षेत्र के लोगो ने संसार हॉस्पिटल की और से लगाए गए शिविर में मरीजों ने अपनी आंखो व पेट ,, शुगर, दर्द, बुखार ईसीजी,निशुल्क जांच कराकर दवाइयां मुफ्त पाई और उसका लाभ उठाया इस दौरान डॉक्टर शाह रून मलिक ने जानकारी देते हुए बताया की संसार हॉस्पिटल के सौजन्य से मरीजों की जांच के लिए जगह जगह निशुल्क कैंप लगाए जा रहे हे जिसका मरीज भरपूर फायदा उठा रहे हे आगे उन्होंने बताया की जोगीरमपुरी क्षेत्र के 200 रोगियों को निशुल्क जांच की गई है इसके अलावा मरीजों को दवाइयां भी निशुल्क दी गई है इस मौके पर । डॉक्टर शाहरून मालिक, डॉक्टर फरमान मलिक, डॉक्टर इमरान अंसारी, शिविर में मौहम्मद ज़ीशान, अंकित चौधरी,मौहम्मद तालिब,विनीत कुमार,कारी याहया अंसारी, हुसैन अहमद आदि मौजूद रहें।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)