विजय विहार पेट्रोल पंप चौक का नामकरण *”श्रीराम चौक”* किया गया। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध विधायक श्री महेंद्र गोयल, निगम पार्षद श्रीमती पुष्पा सुरेंद्र सोलंकी जी, प्रमुख समाजसेवी श्री सुरेंद्र सोलंकी जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में विधायक एवम निगम पार्षद ने भगवान श्री राम चंद्र जी के नाम से यह चौक का नामकरण श्रीराम चौक करने के लिए क्षेत्र वासियों, विजय विहार मार्केट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों एवम सभी व्यापारियों को चौक के नामकरण की बधाई दी। दोनो नेताओं ने साथ ही साथ क्षेत्रवासियों एवम व्यापारियों की समस्या भी सुनी और उन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए जनता को आश्वासन भी दिया। इस कार्यक्रम में विजय विहार मार्केट एसोसिएशन एवम श्री खाटू श्याम परिवार (NW) दिल्ली के सभी सदस्यों समेत, श्री सुनील चौधरी, सुनील दहिया, दिनेश कोठारी, नवीन कोठारी, ऋषि जिंदल, पंकज गुप्ता, गुलाब गुप्ता, मनीष मिश्रा, शक्ति, ललित गोयल, सचिन माथुर समेत विजय विहार मार्किट के कई अन्य व्यापारी, अविनाश तिवारी, देवेंद्र सोलंकी, जोगेंद्र सोलंकी एवम कई समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)