नजीबाबाद…. मालन नदी पर 60 वर्ष पुराने बने पुल की गुणवत्ता के संबंध में संबंधित अथॉरटी इंजीनियर ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय राजमार्ग को दे दी है
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली को भेजिए एक पत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 हरिद्वार मार्ग पर शमशान घाट के निकट मालिनी नदी पर 60 वर्ष पूर्व बने पुल की सर्वे के मांग की थी ताकि पता चल सके कि पुल जनमानस के चलने योग्य है अथवा नहीं क्योंकि जब पुल के ऊपर से जब भारी वाहन गुजरते हैं तो इस दौरान काफी झनझनाहट की आवाजें आती हैं तथा हर समय खतरा बना रहता है आरटीआई कार्यकर्ता ने सुरक्षा की दृष्टि से पुल के सर्वे जरूरी बताया था ताकि इस पुल की गुणवत्ता के बारे में पता लग सके। इसी क्रम में एनएच 74 के परियोजना निदेशक आर0 के0 नागरवाल ने आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा को भेजे पत्र में बताया कि एनएच..74 पर बने मालन सेतु का सर्वे हेतु विभाग द्वारा अनुबंधित अथॉरटी इंजीनियर मै0 थीम, नजीबाबाद को आदेशित किया गया था इसी संदर्भ में अथॉरटी इंजीनियर द्वारा एनएच को बताया गया है कि संबंधित पुल वर्तमान में यातायत हेतु सुरक्षित है तथा भारी वाहनों के सेतू से गुजरने पर कंपन होना एक सामान्य प्रक्रिया है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)