उत्तर रेलवे महाप्रबंधक व डीआरएम के बाद केंद्रीय रेल मंत्री को इसी माह पुन्ह बिजनौर दौरे पर दिया जायेगा रिमाइंडर
दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर आज सत्याग्रह 379 वा साप्ताहिक लगातार धरना दिया गया
किरतपुर-:- जनहित में, वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सत्याग्रह संकल्प अभियान के अंतर्गत संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पिछले सप्ताह बिजनौर रेलवे स्टेशन परिसर पर रेल महाप्रबंधक उत्तर रेलवे बड़ौदा हाउस डीआरएम अजय नंदन मुरादाबाद उत्तर रेलवे से पुन्नह सिद्धबलि गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12037 अप 12038 डाउन के स्टोपेज की मांग को लेकर रिमाइंडर दिया गया था जिसके जवाब में डीआर एम उत्तर रेलवे ने कहा था बहुत जल्द बसी किरतपुर रेलवे स्टेशन को सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मिल जाएगा जिस पर सत्याग्रह संकल्प अभियान टीम ने खुशी का इजहार जाहिर किया था|
आज379 वे साप्ताहिक धरने पर मिली जानकारी इसी सप्ताह बिजनौर प्रस्तावित दौरे पर आ रहे हैं केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से सत्याग्रह संकल्प अभियान के अंतर्गत एक प्रतिनिधिमंडल भेट कर उक्त टे्न स्टोपेज का रिमाइंडर देगा|
पवित्र धरना स्थल से संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी ने कहा इससे पूर्व हम कई बार केंद्र रेल मंत्री के समक्ष ट्रेन के ठहराव की मांग उठा चुके हैं क्षेत्रीय सांसद गिरीश चंद ने दो बार संसद में आवाज उठाई और हमने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जनहित याचिका भी दायर कर चुके है प्रधानमंत्री भारत सरकार से भी अनुरोध कर चुके है परन्तु आज तक भी उक्त मांग का निस्तारण नहीं हुआ है |
उक्त टे्न ठहराव मांग पत्र स्टेशन मास्टर अमित राठी को दिया व ऐतिहासिक धरने की निगरानी में बिजनौर जी आर पी अफ व आरपीएफ के इंचार्ज मौजूद रहे
घरना स्थल पर सत्याग्रह संकल्प अभियान संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी सत्याग्रही, हसन अली चौधरी एडवोकेट, अशरफ जमिल एडवोकेट, मोनीस अनवर पत्रकार राहत अली खान इमरान सिद्दीकी दिलशाद अल्वी पत्रकार आदि रहे धरने की अध्यक्षता तलहा मकरानी एडवोकेट ने की व संचालन हसन अली चौधरी एडवोकेट ने किया
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)