मोनिका ने केवल मॉडलिंग में ही नहीं बल्कि सामाजिक कार्यों और रिसर्च में भी काफी नाम कमाया है। मोनिका हरियाणा के करनाल जिले से संबंध रखतीं हैं। मोनिका फिलहाल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही है और साथ की साथ मॉडलिंग, सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। मोनिका ने अनेकों अवार्ड और सम्मान प्राप्त भी हुए हैं।
मोनिका ने बताया की उनकी मम्मी ने उनको बहुत मोटिवेट किया और कहा की हम आपके साथ है आप आगे बढ़ो और अपने कैरियर पर ध्यान दो। मोनिका ने बताया की शादी के बाद मोनिका के पति और ससुराल वालों ने भी स्पोर्ट किया ।जहां भी आज मैं खड़ी हूं मैं मेरे मम्मी की बदोलत खड़ी हूं मोनिका साहू ने कड़ी मेहनत करके अपने मम्मी पापा और अपने ससुराल वालों का नाम रोशन किया।
मोनिका साहू ने मॉडलिंग की शुरुआत 1 साल पहले की थी मॉडलिंग में कदम रखने के बाद इन्होंने कई अवार्ड जीते हैं और धीरे-धीरे अपने नाम का परचम लहरा रही है मॉडलिंग कर अपने सपनों को साकार कर रही हैं और इन्होंने कई ब्रांडों के लिए शूट किए हैं रैंप वॉक करती है कई कार्यक्रमों में इन्हें बुलाकर सम्मानित भी किया गया है
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)