बिजनौर जिले के आध्यात्मिक गुरु, एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के ऋषि सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों ने प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
सत्पुरुष बाबा फूलसंदे वाले तीन दिवसीय सतसंग कार्यक्रम के लिए लखनऊ प्रवास पर हैं। इसी क्रम में बुधवार की शाम सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों ने अपने सेवकों के साथ प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट में माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने सत्पुरुष बाबा फूल संदे वालो का स्वागत किया। सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों ने इस दौरान अपराध मुक्त, भय मुक्त, उत्तर प्रदेश बनाने के लिए योगी जी की प्रशंशा की। सत्पुरुष बाबा ने योगी जी के सामने मुख्य रूप से कहा की प्रदेश के शिक्षा पाठ्यक्रम में वेद एवं गीता को मुख्य रूप से शामिल किया जाए। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी में सनातन ज्ञान का संचार हो सके। उन्होंने कहा की गोवंशीय पशुओं से आ रही किसानों की समस्याओं का स्थाई समाधान हो। इस मुलाकात में मुख्य सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों के साथ उनके सेवक धनपति कुबेर, वरुण देवता, सोहंग देवता, आशीष आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)