थाना प्रांगण में होली के पर्व को लेकर शांति समीति की बैठक
रायपुर सादात, आगामी होली एवं शबे बारात को लेकर ग्रामों के प्रधान व संभ्रांत लोगी की बैठक सी. ओ नगीना संग्राम सिंह ने ली उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार ख़ुशी एवं हर्षोल्लास का है इसे सभी को मिल झुल कर मनाना चाहिये सभी को शान्ति और सद्भाव बनाये रखना है सभी त्यौहार सोहार्द, और शान्ति पूर्वक मनाये, जो भी माहौल को ख़राब करने की कोशिश करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।होली के जलूस को शांतिपूर्वक निकालने के लिये आपस में भाई चारा बनाये रखना है।
(कार्यवाहक )थानाध्यक्ष मनोज कुम s i प्रदीप कुमार, प्रधान मोहम्मद हारुन, जोगीरमपुरी, प्रधान विमला देवी,प्रधान नईम अहमद चन्दनवाला, प्रधान शहज़ाद अहमद कोट कादर, रानिकोटा प्रधान प्रीतिनिधि शेख गुलज़ार अहमद डॉ दया राम सैनी अनिल राणा, कपिल देव आदि मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)