
जनहित में, वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सत्याग्रह संकल्प अभियान धरने पर पहुंचे सांसद गिरीश चन्द्र, 380 वा साप्ताहिक लगातार धरना देने पर तल्हा की पीठ थपथपाई
किरतपुर,दिलशाद अल्वी दैनिक सरोहा बुलेटिन,सिद्धबली गढ़वाल जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के किरतपुर में स्टापेज की मांग को लेकर 380 वा साप्ताहिक धरना दिया गया जिसमें पहुंचे क्षेत्रीय बसपा सांसद गिरीशं चंद ने जनता को आश्वस्त किया कि जबतक ट्रेन का स्टापेज किरतपुर में नही हो जाता तब तक वह निरन्तर प्रयास करते रहेंगे उन्होंने लगातार साढ़े आठ वर्ष तक साप्ताहिक शांतिपूर्वक धरना दिए जाने पर उन्होंने संयोजक तल्हा मकरानी एडवोकेट की पीठ थपथपाई
रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर दिए गए धरने की अध्यक्षता मास्टर तलमीज़ अहमद अंसारी ने की व संचालन खुर्शीद अहमद भाई जी ने किया इसमौके पर बोलते हुए सांसद गिरीश चन्द्र ने कहा कि परिश्रम कभी विफल नही होता उसका फल ज़रूर मिलता है इसी प्रकार तल्हा मकरानी ने जो धरने के रूप में परिश्रम किया है उसका फल शीघ्र ही मिलने वाला है उन्होंने रेलवे विभाग की आलोचना करते हुए कहा कि जनहित में की जा रही स्टापेज की इस मांग को पूरा नही किया जा रहा है

यह पूरी तरह से जनविरोधी है उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकाल में स्टापेज कीमांग पूरी कराकर जनता को तोहफा देंगे
अपने सम्बोधनमे तल्हा मकरानी एडवोकेटने कहा कि सांसद गिरीश चंद हमारे साथ कदम सेकदम मिलाकर जनता की इस मांग का समर्थन कर रहे है। उनहोने दो बार सांसद भवन ने ये मुद्दा उठाया है तथा लखनऊ में आयोजित होने वाली रेलवे बोर्ड की मीटिंग में भी उन्होंने यह मांग पत्र दिया है कार्यक्रम को मशहूर शायर शनावर किरतपुरी, युवा सपा नेता साहिल मेहरा,अरशद चौधरी सभासद,कारी दिलशाद रिज़वी,ब्रजेश गिरी एडवोकेट,मोहन लाल एडवोकेट,राजीव चौहान एसएम एकेडमी के डायरेकटर,पदम् सिंह चौहान,राहत खान,इमरान सिद्दीकी,अखलेश कुमार,नंन्हा आंदोलनकारी सुल्तान यूसुफ,पूर्व सभासद राजो देवी,पूर्व राज्यमंत्री धनीराम सिंह,बसपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार,दीपक कुमार,अशरफ जमील,वीरेंद्र माहेश्वरी ,सुलेमान अंसारी,गोपीचंद,दिलशाद अल्वी आदि सहित अनेक मीडिया कर्मी उपस्थित थे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)