
नजीबाबाद … मार्ग निर्माण के लिए अवर अभियंता ने मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला पंचायत को दे दी है।
आरटीआई कार्यकर्ता आदर्श नगर निवासी मनोज शर्मा ने पूर्व में मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई एक शिकायत में ग्राम पंचायत शेखपुर गढू के तहत जी०एस०टी० कार्यालय नजीबाबाद के पीछे वाले मार्ग को जोकि रायपुर मार्ग स्थित सेंट मैरी स्कूल के पास बने फ्लाईओवर के नीचे वाले मार्ग को जोडता है और जीर्ण अवस्था में पड़ा है, को बनवाये जाने की मांग जिला पंचायत बिजनौर से की गई थी इसी क्रम में विभाग के क्षेत्रीय अवर अभियन्ता सुशील कुमार द्वारा बीते दिनों मौके पर मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरान्त पाया गया की उक्त मार्ग की लम्बाई 315.00 मी० है शिकायत में बताया गया था कि इस मार्ग पर बरसात के दिनों में पानी भर जाने के कारण आमजन को आने जानें में काफी परेशानी का सामना करना पडता है इसके अलावा इस मार्ग पर एक अस्पताल तथा कुष्ठ आश्रम भी है जहां लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी संदर्भ में जिला पंचायत बिजनौर के अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि उक्त मार्ग को बनवाए जाने के लिए आगामी वर्ष 2023-24 की कार्य योजना में इसे सम्मिलित कर लिया जायेगा ।



PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)