सेकंड इनिंग्स के अध्यक्ष पद पर रतनचंद श्रीश्रीमाल का फिर से मनोनयन
एजीएम में सर्वसम्मति से फाउंडर प्रेसिडेंट को ट्रस्टीगणों ने दी जिम्मेदारी
बेंगलूरु। महानगर में विविध सामाजिक व रचनात्मक क्रियाकलापों एवं जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने में अग्रणी संस्था सेकंड इनिंग्स की एजीएम यहां होटल बल्लाल रेजिडेंसी में संपन्न हुई।
इस दौरान सभी ट्रस्टीगणों ने सर्वसम्मति से सेकंड इनिंग्स के फाउंडर प्रेसिडेंट रतनचंद श्रीश्रीमाल को अध्यक्ष पद की फिर से जिम्मेदारी दी। मयन डायमंड्स के प्रमुख रतनचंद श्रीश्रीमाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही अपनी नई कार्यकारिणी टीम की भी घोषणा की, इनमें मुख्य सलाहकार के रूप में आर सिंघवी एसोसिएट्स के विजय सिंघवी, उपाध्यक्षद्वय पदों पर दा डायमंड जिम के बी. जयंतीलाल श्रीश्रीमाल, शीतल ज्वेलर्स के सुभाष कोठारी तथा सचिव पद पर प्रेसिडेंट्स ग्रुप के रमेश बाफना व कोषाध्यक्ष के रूप में विजय जेम्स के सुनील सुराणा को मनोनीत किया। मोती ज्वेलर्स के सुनील गादिया को महावीर जयंती चेयरमैन तथा अन्नदानम चेयरमैन कार प्लाजा के विनय मरलेचा, फंड राइजिंग चेयरमैन डॉल्फिन केमिकल्स के निर्मल संकलेचा व पटेल आँगड़िया के ललित करबावाला को जिम्मेदारी दी गई। श्रीश्रीमाल के मुताबिक महावीर ज्वेलर्स की श्रीमती अनीता गांधी को आनंदोत्सव का चेयरमैन बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत 90 महीनों से प्रतिमाह सेकंड इनिंग्स टीम जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण के साथ-साथ अन्नदानम के आयोजन नियमित रूप से कर रही है। वहीं कोविड काल में बेंगलूरु के विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन पहुंच कर 20 लाख से अधिक लोगों को भोजन भी कराया गया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)