नजीबाबाद के समाजसेवी खालिद मसूद के भांजे अमानउल्ला फारूकी पुत्र सैफुलल्लाह फारूकी ने रोलर स्केटिंग में गोल्ड कप का खिताब हासिल कर नाम रोशन किया है। विशाखापट्टनम में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी अलीगढ़ की टीम में शमिल इंडिया के गोल कीपर अमानउल्ला फारूकी ने बताया कि रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट में उनकी पूरी टीम ने अच्छा प्रर्दाशन किया। जिसके बाद उनके साथ पूरी टीम को गोल्ड कप के खिताब से नवाजा गया है। इस खिताब को हासिल करने के लिए अमानउल्ला, उनके मामा खालिद मसूद व परिवार को सभी ने मुबारकबाद पेश की है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)