मलिहाबाद के पोस्टल ग्राउंड में चल रहे मलिहाबाद महोत्सव में बीती रात राजधानी लखनऊ स्थित शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट द्वारा टैलेंट हंट सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट की ब्रांड एम्बेसडर उन्नति श्री ने गणेश वंदना प्रस्तुति देते हुए चार कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए एवं ऑफिसियल परफ़ॉर्मर प्रणव तिवारी ने मनमोहक प्रस्तुति देते हुए सभी तालिया अपने नाम कर ली
अक्षिता सिंह ने श्री कृष्ण स्त्रोत गाने पर गाने पर प्रस्तुति दी , वही अमित कुमार ने गोविंद के स्टाइल में डांस प्रस्तुत किया रिद्धि जोशी ने भी अपनी अदाओं से सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया महोत्सव के ऑर्गनाइज़र श्री रामजी अवस्थी जी , ओएमआर ओसामा खान जी एवं महोत्सव समिति की टीम ने सभी बच्चो को पुरस्कृत करते हुए उनका हौसला बढ़ाया एवं सभी बच्चो की प्रतिभा की प्रशंसा की जहाँ एक ओर उन्नति श्री एवं अक्षिता सिंह ने आज सनम मधुर चांदनी में हम गाने पर सुरो के सरगम से सभी को मंत्रमुग्ध किया वही दूसरी ओर प्रणव तिवारी ने रैप सॉन्ग गाके जलवा बिखेरा अमित कुमार ने अलग अंदाज में होली के गाने पर प्रस्तुति दी तथा रिद्धि तिवारी ने घर मोरे परदेसिया पर भव्य नृत्य प्रस्तुत किया
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)