बढ़ापुर। पुलिस, पीएसी एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रामगंगा नदी खादर क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 900 लीटर कच्ची शराब पकड़कर 1200 लीटर लाहन को नष्ट किया है जबकि शराब बना रहे लोग मौके से फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब बनाने एवं बेचने के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार को बढ़ापुर पुलिस, पीएससी एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के गांव भोगपुर में अभियान चलाते हुए शराब बनाने के उपकरण तथा 15 खबर ट्यूब में भरी 900 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।टीम ने मौके से 1200 लीटर लाहन भी बरामद कर उसे नष्ट कर दिया है। बढ़ापुर पुलिस के अनुसार चोरी – छुपे शराब बना रहे अभियुक्त करनैल सिंह, बलविंदर सिंह पुत्रगण उत्तम सिंह, मनजीत उर्फ बग्गू, सरजीत सिंह पुत्रगण रूप सिंह निवासी ग्राम भोगपुर मौके से फरार हो गए। पुलिस आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रखी है।
पुलिस, पीएससी व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम मे थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार तोमर, उप निरीक्षक रामकुमार वर्मा, चंद्रवीर सिंह, आबकारी निरीक्षक रमाशंकर सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)