
40 महिलाओं को किया सशक्त नारी पुरस्कार से सम्मानित प्रीति अरोरा एंटरटेनमेंट और संत कबीर फाउंडेशन द्वारा सशक्त नारी पुरस्कार का आयोजन जिमखाना क्लब सेक्टर 3पंचकूला किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप मे समाज सेविका आशा कहलों जो की बहुत बड़ी समाज सविका है कैंसर पेशेंट्स और हैंडीकैप्ट लोगो की लिए की हेल्प करती है स्पेशल गेस्ट में अंशुल ज्वेलर्स की मालिक गीतू वर्मा एक्स मेयर सरबजीत कौर जी शिरकत कर रहे है इसमें 40 महिलाओं को स्मानित किया जाएगा जो समाज की लिए आयना है जिन महिलाओं में कुछ अलग काम करने का जज्बा है प्रीति अरोरा और संत कबीर फाउंडेशन उस जज्बे को सलाम करती है इस आयोजन में बेस्ट सिंगर का अवार्ड सुषमा शर्मा को अरुणा बधावेर को समाज सविका का सराहआ मैडम जो कि दिल्ली से है उनको आयरन लेडी का अवार्ड सुपर्णा सचदेव को गोल्डन लेडी का अवार्ड सीमा ठाकुर को ग्लैमरस लेडी का अवार्ड मोनिका बट्ट को सोशल वर्कर ऑफ़ द ईयर अवार्ड मधु बाला और नीरज बेस्ट टीचर ऑफ़ द ईयर अवार्ड नीलिमा अरोरा मोस्ट इंस्पायरिंग वूमेन प्रीति वालिया इंस्पायरिंग वूमेन गीतू जैन को ब्यूटीफुल लेडी डॉक्टर विनती को बेस्ट डॉक्टर ऋतु सिंह को बेस्ट काउंसलर बुपिंदर मान को समाज सविका गुरबल कौर जी को आउटस्टैंडिंग वूमेन ,बेबी अमायरा को सेलिब्रिटी किड का महक बावा को बेस्ट मम्मी का अवार्ड ,परमजीत ग्रेवल जी को समाज सविका निम्मी सुनीता गर्ग आदि महिलाओं को समाज सविका का अवार्ड दिया गया अंजू भाटिया मोस्ट इंस्पायरिंग वूमेन ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया डिंपल परमार ऋतु धीमान कविता अरोरा चुग मोनिका भट्ट सुषमा बंसल को भी समाज सविका की रूप में स्मानीत किया गया सुमन देवी को ब्रेव लेडी का अवार्ड दिया गया सभी महिलाएं अवार्ड लेकर बहुत खुश हुई प्रीति अरोरा का कहना ये अभी महिलाएं। समाज का परितभिंब है देश को उन्नत करने में बहुत बड़ा हाथ है
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)