बिजनौर :- नगर के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय अजय कुमार गुप्ता एडवोकेट वीना गुप्ता की याद में दे अजय वीना मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष सौरभ अजय गुप्ता उपाध्यक्ष अल्पिका, राम द्वारा सिविल लाइन स्थित शेरो वाली कोठी के बाहर राहगीरों को ठंडा जल उपलब्ध कराते हुए प्याऊ की स्थापना की है ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वर्गीय अजय वीना गुप्ता के सुपुत्र सौरभ अजय गुप्ता एडवोकेट ने यह प्याऊ अपने पिता स्वर्गीय अजय कुमार गुप्ता एडवोकेट वीना गुप्ता शेरो वाली कोठी की याद में सिविल लाइन मे नगर की जनता को समर्पित करते हुए बताया कि 24 घंटे इस प्याऊ से राहगीरों को ठंडा पानी पीने के लिए मिलेगा विदित हो की श्री अजय कुमार गुप्ता श्रीमती वीना गुप्ता का निधन कोरोना काल मे हुआ था इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सौरभ अजय गुप्ता एडवोकेट, अल्पिका, राम, आकाश अग्रवाल, हाजी दानिश अख्तर, अंकुर अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)