
नजीबाबाद
गुरु दरबार फुलसंदा आश्रम में बुधवार को होली का पावन त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सम्पूर्ण भारत के दूरदराज से यहां आए अनुयायियों ने सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों के चरणों में गुलाल लगाया और बाबा का आशीर्वाद लिया।
बिजनौर जिले में फुलसंदा आश्रम की होली काफी मशहूर है। यहां पर सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों के अनुयाई पूरे भारत से होली मनाने के लिए पहुंचते हैं। लोगों के यहां पहुंचने का सिलसिला कई दिनों से जारी था आश्रम में प्रतिदिन होने वाले यज्ञ में बुधवार को होली के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यज्ञ में मंत्रोचार के बीच सभी भक्तों ने देश एवं संपूर्ण ब्रह्मांड की शांति के लिए आहुतियां दी एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के दृष्टा सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों ने इस मौके पर साध संगत का प्रवचन करते हुए कहा कि होली का त्योहार सनातन संस्कृति का बहुत ही पवित्र त्यौहार है। इस दिन सृष्टि संवत की शुरुआत हुई है। इसी लिए भारतीय सनातन हिन्दू समाज में इसे नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने सत्संग में कहा की हिंदू समाज को अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। हिंदू धर्म सनातन धर्म सृष्टि का सबसे गौरवशाली इतिहास रहा है। इस मौके पर पहुंचे उनके अनुयायियों ने बाबा के चरणों में गुलाल लगाया और उनका आशीर्वाद लिया। यहां मौजूद सत्संगियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। बाबा सतपुर्ष फुलसंदे वालों ने होली के भजनों को गया । जिसपर श्रद्धालु जमकर नाचे इस मौके पर धनपति देवता, सोहंग देवता, राहुल देवता, ब्रह्मदत्त शर्मा, ओमकार चौधरी, यमज्योति आदि उपस्थित रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)