
बढ़ापुर: नगीना बढ़ापुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवारों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उचित उपचार के लिए सीएचसी नगीना भिजवाया।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर मिठ्ठे उर्फ़ ढेला के ग्राम प्रधान नौबहार सिंह का पुत्र छोटू गांव के ही मुन्ने पुत्र छोटे के साथ अपनी बाइक tvs स्पोर्ट संख्या UP20BN 1906 से नगीना से अपने घर वापस आ रहा था। ग्राम त्योपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार सौरभ पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम टिककोपुर बिजनौर की बाइक स्प्लेंडर प्लस संख्या UP20CB8302 से टकराने से दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम प्रधान पुत्र छोटू की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सूचना पर पहुची पुलिस ने बाइको को कब्जे में लेकर घायलों को उचित उपचार के लिये सीएचसी नगीना भिजवाया।


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)