
बढ़ापुर: रंगों का त्यौहार होली नगर सहित ग्रामीण अंचलों में शांति पूर्वक संपन्न हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से राजस्व विभाग व पुलिस टीम मौके पर मुस्तेद रही।
रंगों के त्यौहार होली को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने के बाद राजस्व विभाग व पुलिस ने राहत की सांस ली है। बुधवार को सवेरे होली जुलूस के लिये तैयारी आरम्भ हो गई थी। जिस कारण करीब 11 बजे होली जुलूस नगर के मोहल्ला हरिजन बस्ती स्थित रविदास धर्मशाला से आरम्भ हुई जो कि आर्य इंटर कॉलेज चौराहे,चुन्नी वाला मंदिर,पुलिस चौकी,हज्जन वाली मस्जिद,प्राइमरी स्कूल,ठाकुरान,आदि से होते हुए आर्य इंटर कॉलेज पर आकर समाप्त हुआ। होली जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये,राजस्व विभाग की औऱ से नायाब तहसीलदार अमित कुमार,राजस्व निरीक्षक दीपक त्यागी,लेखपाल प्रमोद कुमार,रजनीश,थाना प्रभारी अनुज तोमर,व्यापार मंडल अध्यक्ष गुलज़ार मलिक आदि जुलुस में मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)