लिटिल चैम्प स्कूल के 16वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में थिरके नन्हें – मुन्ने बच्चे
बच्चों को हर गतीविधीयों में लेना चाहिए भाग : कुलदीप कौर
लुधियाना: न्यू शिव पुरी स्थित लिटिल चैम्प प्लेवे स्कूल की तरफ से 16वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह को आयोजन किया। समारोह स्कूल डायरेक्टर व प्रिसिपल कुलदीप कौर की अध्यक्षता में करवाया गया। समारोह में पार्षद मनप्रीत ग्रेवाल मनी आदि मुख्य अतिथि शामिल हुए और उनके साथ अशोक पोपली भी थे। समारोह का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलित कर किया। समारोह में प्री नर्सरी, नर्सरी ,ऐल.के.जी व यू.के.जी. के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रम भाग लिया ।
वहीं कार्यक्रमें इतनी सी हंसी-इतनी सी खुशी गाने पर दीपाशी मिगलानी, कियारा वंशिका, सानवी, समायरा ढल, दिशांत शर्मा, ध्रुविक, वैदिक, दिव्यांश शर्मा, गुरफतह आदि ने अपनी परफॉर्मेस की और पापा मेरे पापा साग पर अनाया, खुशी, गनीव, विदांशी, मायरा जैन, लियान, गुरतेगवीर, संयम, माधून बतरा सुगम गुलाटी ने परफार्मेस की । मम्मी की रोटी गोल-गोल में गुरू पर लविथ, रीशिक, नमिश, रोहनप्रीत अरशिका, युगन ने भाग लिया। ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार पर क्रीती , युवराज महाजन ,नमन, तनिष्का , अनिक ने परफोमेर्ंस की । जंगल जंगल बात चली है में दुवीती, पार्थ, कबीर, यशिल, क्र ीशव, आरव जग्गी, वीवान , हार्दिक, सातविक, अनिका, रीयांश बेदी, एंजल, दीवांश मेहरा ने परफोर्मेस दी । बम-बम भोले मे लईशा, इशिता, आस्था राजा, तरीशिका दीपांशी अहूजा, गुरवंश, दैविक, हीरांश जैन, लविरा, आहान ने भाग लिया और टेडी बियर में शौर्य, मेहरमीत, अमितोज, काव्यांश, आरव सचदेवा, माहिरा जैन, दिवयांश पुरी अंश, प्रभव सक्षम ने भाग लिया। आ लेके चलूं तुझको गाने पर क्रीशा, नवनीत, प्रभप्रीत, वृन्दा, आव्या ने परफार्मेस की । ज़ूबी डूबी गाने में आवया, दृष्टि, यशनूर, चरनजीत, दिवांश, अरोड़ा, आरव अहुजा ने भाग लिया।
क्लैप योर हैंड्स में गुरूमन, दिव्यांशी, अवराज, प्रीशा ,सरायु रौनक ने भाग लिया। आज ब्लू है पानी पानी में प्रभप्रीत, नवनीत, हेजल, वृन्दा, विनायक, शौर्य माही ने परफामेर्ंस दी और वहीं बूम बूम डॉस मे आरुही, रसमप्रीत, मेहर कौर रियांश, मोहम्मद, माधव खन्ना, युवराज ने भाग लिया लौंग लाची सांग में तनवी आरवी, मन्नत ,जैसिका, नायरानूर, मोक्शा, तेजमन आदि बच्चों ने अपनी-अपनी परफोर्मेस दी। स्कूल की डायरेक्टर व प्रिंसीपल कुलदीप कौर ने बच्चों की क्रि क्र ेशमेंट का 2 प्रबन्ध करवाया। बच्चों को संबोधित करती उन्होंने कहा की बच्चों के बीच अपना बचपन याद आता है। नन्हें एक बार फिर से अपने बचपन में लौटने का मन करता है। बच्चों को जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित करते हुए कहा की स्कूल की बच्चों को हर गतीविधीयों में भाग लेना चाहिए। इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वहीं अन्त में सभी बच्चों को ट्राफी देकर खास कार्यक्र म के प्रोत्साहित किया इस मौके अवतार सिंह,हरदीप दुआ, सोनीया जैन, प्रदीप शर्मा, रचना अरोड़ा, दामिनी, रीशिमा, शिमता, प्रीया, होना वर्मा आदि मौजूद थे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)