गंज। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, गंज ने स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में एक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें गंज के सभी वैश्य परिवारों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विकास अग्रवाल (क्रेशर वाले) और विशिष्ट अतिथि श्री अजय अग्रवाल जी बिजनौर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बौद्धिक प्रमुख उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ लक्ष्मी के आगे दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम प्रारम्भ किया, तत्पश्चात राशी अग्रवाल, हेमा माहेश्वरी और शैली अग्रवाल ने लक्ष्मी जी की आरती की। हाल ही में बने पीसीएस अधिकारी मयंक अग्रवाल को नवनीत माहेश्वरी और विजय तायल ने अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया, गौरव माहेश्वरी और आशु अग्रवाल ने बुके देकर सम्मानित किया, गंज अध्यक्ष संदीप माहेश्वरी और महामंत्री विशाल अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। छोटी – छोटी बालिकाओं रुद्राक्षी, अभिशा, जिया और राधिका इत्यादि ने सांस्कृतिक एवं फिल्मी गानों पर नृत्य कर कार्यक्रम में जान डाली, महिलाओं ने विभिन्न खेल खेलकर आंनद लिया।कार्यक्रम मे विकास अग्रवाल ने वैश्य समाज की उपलब्धि बताते हुए समाज की एकता पर जोर दिया, अजय अग्रवाल ने वैश्य समाज के सभी घटकों की उत्पत्ति के बारे बताते हुए समाज के आगामी कार्यक्रमों में समाज की सहभागिता पर चिंतन किया।
कार्यक्रम में गंज के लगभग सभी वैश्य परिवार उपस्थित रहे। कौशल अग्रवाल के संयोजन में अध्यक्ष संदीप माहेश्वरी, महामंत्री विशाल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, गौरव माहेश्वरी इत्यादि का विशेष सहयोग रहा, पूजा अग्रवाल, हेमा माहेश्वरी,सोनिका माहेश्वरी और राशी अग्रवाल का साज सज्जा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो में संचालन रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेंद्र माहेश्वरी ने की तथा मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष आशु अग्रवाल ने किया। अंत मे सभी सदस्यों ने सहभोज किया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)